तेज प्रताप यादव व मुकेश रोशन (डिजाइन फोटो)
Mahua Elections Results: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है। सूबे की सियासत के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे चुनावी मैदान में हैं। लेकिन शुरुआती रुझानों में उनके बड़े बेटे यानी तेज प्रताप यादव के लिए बुरी ख़बर आ रही है।
तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। वह इस चुनाव में जनशक्ति जनता दल बनाकर अलग चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, महुआ में एलजेपी (R) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने सबको पीछे छोड़ दिया है। तेज प्रताप यादव यहां चौथे नंबर पर चल रहे हैं, जो कि उनके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव और मुकेश रोशन के अलावा कई अन्य उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। जिनमें लोजपा (रालोद) के संजय कुमार सिंह, राकांपा के अखिलेश ठाकुर, बसपा की रिमझिम देवी और एआईएमआईएम के अमित कुमार शामिल हैं। राजद के मुकेश कुमार रोशन ने 2020 में यह सीट जीती थी। 2015 में, तेज प्रताप ने राजद की ओर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।
तेज प्रताप को 25 मई को राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। एक दिन पहले, उन्होंने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर स्वीकार किया था कि वह एक महिला के साथ रिश्ते में थे। हालांकि, बाद में उन्होंने पोस्ट हटा दिया और दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था।
यह भी पढ़ें: इधर सोते रहे लोग…उधर तेजू भैया ने काउंटिग सेंटर पर मार दिया छापा, VIDEO में देखें पूरा घटनाक्रम
लालू प्रसाद यादव ने भी तेज प्रताप को उनके गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई थी। निष्कासन के कुछ दिनों बाद, तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उनके और उनके छोटे भाई तेजस्वी के बीच दरार पैदा करने की साजिश रची जा रही है।
बिहार में इस बार दो चरणों में विधानसभा चुनाव आयोजित किए गए थे। पहले चरण में 6 नवंबर को तो दूसरे फेज के लिए 11 नवंबर को मतदान हुआ था। दोनों ही चरणों में बंपर वोटिंग देखने को मिली है। जिसमें कुल 66.91 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें 62.8 परसेंट पुरुषों तो 71.6 फीसदी महिलाओं ने वोट डाला है।
यह भी पढ़ें:- Bihar Election Result LIVE: NDA को उम्मीद से अधिक सीटें, 190 के पार पहुंचा आंकड़ा