संजय सिंह (सोर्स- सोशल मीडिया)
Sanjay Singh: बिहार में विधानसभा चुनाव की शुरुआत में ‘वोट चोरी’ का मुद्दा जमकर उछला, लेकिन जब चुनाव अपने शबाब पर पहुंचा…तो यह मुद्दा गायब हो गया। अब जब एग्जिट पोल्स सामने आ चुके हैं। चुनाव नतीजों की बेला है। ऐसे में एक बार फिर वोट चोरी वाला ‘जिन’ बोतल से बाहर आ गया है।
कांग्रेस और राहुल गांधी के बाद अब ‘आम आदमी पार्टी’ के ने भी इस मुद्दे को हथियार बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर हमला बोला है। ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में वोट चोरी को लेकर एक ऐसा दावा किया है, जिस पर भारी बवाल मचने के आसार हैं।
संजय सिंह ने कहा कि हमें 14 नवंबर को नतीजों का इंतजार करना होगा। मैं एक बात साफ कर रहा हूं, वोट चोरी का इस चुनाव पर गहरा असर पड़ेगा। इसमें कोई शक नहीं कि बिहार में 80 लाख वोट चोरी हुए। 80 लाख मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रह गए।
‘आप’ नेता ने कहा कि हमने देखा कि चुनाव से पहले कैसे मरे हुए लोगों के हस्ताक्षर वाले फॉर्म जमा किए जा रहे थे। ऐसे लोगों के हस्ताक्षर वाले फॉर्म जमा किए जा रहे थे जो चुनाव में थे ही नहीं। इस तरह यह घोटाला सामने आया है और इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी भाजपा शामिल है। इसका चुनाव परिणामों पर ज़रूर असर पड़ेगा।
बिहार चुनाव में मतगणना से एक दिन पहले, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि इस बार एनडीए का प्रदर्शन 2010 से भी बेहतर होगा। एक दर्जन से ज़्यादा एजेंसियों ने एग्जिट पोल किए हैं और सभी का निष्कर्ष है कि एनडीए एक बार फिर सत्ता में आएगी। हमारा विश्वास एनडीए कार्यकर्ताओं और बूथ स्तर पर उसके मिले फीडबैक पर आधारित है। नीतीश कुमार ऐतिहासिक प्रचंड जीत हासिल करने जा रहे हैं।
यह भी पढें: Bihar Exit Poll: सबसे विश्वसनीय एग्जिट पोल आया सामने, बिहार में बिगड़ गया खेल, जानिए किसे मिला बहुमत
जेडीयू कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार वाले पोस्टर के बारे में राजीव रंजन ने कहा कि मतदाताओं ने विपक्ष द्वारा उठाए गए सभी सवालों का जवाब दे दिया है। नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री होंगे। विपक्ष को आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करने का साहस मिले, क्योंकि उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ेगा।