
बिहार बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते छात्र। इमेज-प्रतीकात्मक, एआई
Board Exam Date 2026 News Live : बिहार बोर्ड 2026 की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को डेट को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्सुकता बढ़ी हुई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने अब तक बिहार बोर्ड परीक्षा 2026 की तिथियां जारी नहीं की हैं। हालांकि, जल्द ही जारी होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
परीक्षाओं की डेटशीट जारी होने पर विद्यार्थी बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। परीक्षा की पिछली तिथियों पर गौर करें तो बीएसईबी 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियां नवंबर-दिसंबर में जारी करती है। बोर्ड अधिकारी डेटशीट जारी करते हैं। पिछले साल 7 दिसंबर को डेटशीट जारी की गई थी। बता दें, परीक्षा हर साल फरवरी-मार्च में आयोजित की जाती है।
अमूमन फरवरी में ही बिहार बोर्ड एग्जाम आयोजित कराता है। बोर्ड एग्जाम सबसे पहले आयोजित होते हैं। उसके बाद रिजल्ट भी सबसे पहले जारी किया जाता है। बिहार बोर्ड की परीक्षा हर साल दो शिफ्ट में आयोजित की जाती है। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जाती है। दूसरी शिफ्ट में दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा आयोजित होती है।
परीक्षा की डेटशीट जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं को सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद विद्यार्थी होमपेज पर दिए गए संबंधित लिंक पर क्लिक करेंगे। फिर छात्र-छात्राएं डेटशीट को चेक करें और डाउनलोड कर लें। इसे पीडीएफ फॉर्मेट में वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है। सबसे आखिरी में उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।
बता दें कि पिछले वर्ष कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी को शुरू हुई थी। जो 15 फरवरी 2025 को समाप्त हुई थी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी को शुरू होकर 25 फरवरी 2025 को समाप्त हुई थी। इसके अलावा व्यावहारिक परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की गई थी। फिलहाल विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।
यह भी पढ़ें: CBSE Exam Date Sheet: कमर कस लीजिए…CBSE ने जारी की टेंटेटिव डेटशीट, यहां देखें पूरा शेड्यूल
सभी विद्यार्थी परीक्षा की तैयारियां जारी रखें। नियमित रूप से पढ़ाई करें और पढ़े हुए विषयों का रिवीजन जरूर करें। इससे परीक्षा के दौरान कोई विषय नहीं भूलेंगे। इसके साथ यह भी जरूरी है कि अपनी तैयारियों और बेहतर रिजल्ट को लेकर किसी तरह का तनाव नहीं लें।






