तेजस्वी यादव, ( आरजेडी नेता)
RJD Leader Tejashwi Yadav Networth: बिहार में विधानसभा का चुनावी रण (Bihar Assembly Election 2025) शुरू हो गया है। आज गुरुवार, 6 नवंबर को पहले चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है। इनमें कई हॉट सीट भी हैं, जिनमें वैशाली जिले का राघोपुर का नाम भी शामिल है। यहां से राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में हैं।
तेजस्वी यादव की गिनती बिहार के अमीर नेताओं में होती है। अपने नामांकन के दौरान चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का खुलासा किया था। इसके मुताबिक, तेजस्वी यादव के पास करीब 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी है।
चुनावी हल्फनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव की कुल नेटवर्थ करीब 8.1 करोड़ रुपये है। उनके पास 6.12 करोड़ रुपये कीमत की चल संपत्ति है और अचल संपत्ति की वैल्यू 1.88 करोड़ रुपये है। इसके अलावा तेजस्वी के पास नॉमिनेशन तक 1.5 लाख रुपये नकदी और तमाम बैंक अकाउंट्स में लाखों रुपये डिपॉजिट था।
9वीं कक्षा पास राजद नेता तेजस्वी यादव ने एफिडेविट में अपनी नेटवर्थ का खुलासा करने के साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को अपने ऊपर मौजूद कर्ज के बारे में भी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि उनपर कुल सरकारी देनदारियां 1.35 करोड़ रुपये की हैं। इसके अलावा 55.55 लाख रुपये के दूसरे कर्ज वो हैं, जो उनके भाई तेज प्रताप यादव और मां राबड़ी देवी के साथ लिए गए कंबाइंड लोन से जुड़े हुए हैं।
साल 2015 में तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ा था। अगर पिछले पांच साल में उनकी दौलत में आए उछाल पर गौर करें, तो 2020 में चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उनकी कुल संपत्ति 5.88 करोड़ रुपये बताई गई थी, जिसमें 1.20 लाख रुपये की नकदी और तमाम बैंक अकाउंट्स में जमा करीब 31 लाख रुपये जमा शामिल थे। इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो इन पांच साल में उनकी संपत्ति में करीब 2 करोड़ रुपये का उछाल आया है।
जहां एक ओर तेजस्वी यादव करोड़पति हैं, तो उनकी पत्नी राजश्री के पास भी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। तेजस्वी के हलफनामे में पत्नी की नेटवर्थ (Rajshree Yadav Net Worth) 1.88 करोड़ रुपये के आस-पास बताई है। इसमें उनके पास 59.69 लाख रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। वहीं कर्ज की बात करें, तो राजश्री के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई देनदारी नहीं है।
ये भी पढ़ें: दोनों बेटों को शुभकामनाएं…वोट डालने पहुंची राबड़ी देवी ने तेज प्रताप और तेजस्वी को लेकर क्या कहा?
तेजस्वी यादव के पास जहां 200 ग्राम सोने के आभूषण हैं, तो इस मामले में पत्नी राजश्री आगे हैं। उनके पास 480 ग्राम सोना की ज्वेलरी है, तो वहीं 2 किलो से ज्यादा चांदी भी है। नकदी की बात करें, तो तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी के पास करीब 1 लाख रुपये की नकदी होने की जानकारी शेयर की थी।