बिहार में पहले चरण का चुनाव
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है, जिसमें कुल 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आ रही हैं, जो यह दर्शाती हैं कि लोग लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। राज्यभर में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, और संवेदनशील तथा अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।
इसके अलावा, हवाई निगरानी के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से भी चुनावी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पहले चरण के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है, और मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान दोनों ही गठबंधनों के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। आइए जानते हैं किस जिले में कितना प्रतिशत वोट पड़ा है।
RJD नेता और महागठबंधन के CM उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना के एक पोलिंग स्टेशन पर बिहार चुनाव के पहले चरण में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी हुई उंगली दिखाते हुए कहा, “बदलाव कीजिए, नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए”।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बाराहिया के इंटर-लेवल स्टेट-रन हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डाला। मतदान के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बार एनडीए 121 सीटें जीतेगी और 2010 के चुनाव से भी अधिक सीटें हासिल करेगी। उन्होंने दावा किया कि जनता का पूरा समर्थन एनडीए के साथ है और बिहार में मजबूत सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें- दोनों बेटों को शुभकामनाएं…वोट डालने पहुंची राबड़ी देवी ने तेज प्रताप और तेजस्वी को लेकर क्या कहा?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वोटिंग के लिए राज्य भर में 45,341 बूथ बनाए गए हैं, पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जो अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।