असदुद्दीन ओवैसी, (प्रमुख, AIMIM)
Bihar Assembly Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों करीब करीब आ चुके हैं। बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका दिया है। 14 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे तक जो रुझान दिख रहा है उसमे महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-वाम) 40 सीटों के अंदर ही सिमटता हुआ नजर आ रहा है, जबकि एनडीए (बीजेपी-जेडीयू) 200 से अधिक सीटों पर मजबूत दिख रही है। आज के चुनावी नतीजे में असदुद्दीन ओवैसी का पार्टी AIMIM काफी चर्चा में है, क्योंकि यह छह सीटों पर बढ़त बना रखी है।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले ओवैसी ने महागठबंधन से छह सीटों की मांग की थी। हालांकि, उन्हें गठबंधन में शामिल नहीं किया गया। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के प्रमुख ने जोर देते हुए कहा था कि तेजस्वी ने हमें छह सीटें नहीं दी, तो चुनाव में हम उन्हें 36 सीटों पर हराने जा रहे हैं। उनका यह बयान चुनावी नतीजों के दिन काफी चर्चा में है।
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले तमाम सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़ों में भी एनडीए को बहुमत बताया गया था। आज वोटों की गिनती के साथ ही ये आंकड़े सच होते देखे जा रहे हैं। जहां बीजेपी और जदयू एक बार फिर बिहार की बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है। बिहार चुनाव में के दौरान दोनों चरणों में हुई बंपर वोटिंग के बाद ऐसा दावा किया जा रहा था कि इस बार राज्य की सत्ता में परिवर्तन होगा। हालांकि, नतीजे इसके विपरित देखें जा रहे हैं।
14 नवंबर को सुबह 10.45 पर जो रुझान दिख रहा है उसमे महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-वाम) 54 सीटों पर सिमटता दिख रहा, जबकि एनडीए (बीजेपी-जेडीयू) 185 सीटों पर मजबूत दिख रही है। वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से पिछे चल रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार सतीश यादव से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: Bihar Election Results LIVE: NDA को जनता का बंपर प्यार, रूझानों में 200 पार, महागठबंधन को धोबी पछाड़
चुनाव आयोग की लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा सीट पर महागठबंधन के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 15वें राउंड की वोटिंग तक 8 हजार से अधिक वोट से पीछे चल रहे हैं। वहीं, महुआ विधानसभा सीट से लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी पिछे चल रहे हैं।