आम आदमी पार्टी, फोटो- सोशल मीडिया
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। आम आदमी पार्टी ने साफ किया है कि वह राज्य की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। पलायन, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे इसके चुनावी एजेंडे में शामिल होंगे।
प्रदेश प्रभारी अजेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव की मौजूदगी में जारी इस सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने दावा किया है कि वह किसी गठबंधन में शामिल नहीं होगी और सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
आम आदमी पार्टी की पहली सूची में कई प्रमुख नाम शामिल हैं। बेगूसराय से डॉ. मीरा सिंह, फुलवारी (पटना) से अरुण कुमार रजक, सीतामढ़ी की परिहार सीट से अखिलेश नारायण ठाकुर, और मोतिहारी की गोविंदगंज सीट से अशोक कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी नेताओं ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन में साफ-सुथरी छवि, सामाजिक कार्य और जनता के बीच पहचान को प्राथमिकता दी गई है।
राजनीतिक समीकरणों से परे जाकर AAP ने एलान किया है कि वह बिहार में किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी। पार्टी अपने दम पर सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार में दिल्ली और पंजाब की तरह “केजरीवाल मॉडल” लेकर जाएगी। उन्होंने बताया कि “बिहार में पलायन, बेरोजगारी, शिक्षा और महंगाई” जैसे मुद्दे पार्टी के मुख्य फोकस में रहेंगे।
उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर भी तीखा हमला बोला। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “बीजेपी ने 13 सालों में भ्रष्टाचार, गैरकानूनी खनन और गुंडाराज से गोवा को बर्बाद कर दिया। वहीं आम आदमी पार्टी केवल दो विधायकों के साथ गोवा में जनता के लिए क्लिनिक चला रही है।” पार्टी ने वादा किया कि बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना उसकी प्राथमिकता होगी, ताकि हर गांव और कस्बे में मुफ्त और सुलभ इलाज की सुविधा मिल सके।
चुनाव अभियान को तेज करते हुए AAP ने निर्मली विधानसभा क्षेत्र (सुपौल) में एक रोड शो का आयोजन किया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव, प्रदेश सहायक सचिव चंदन कुमार और जिलाध्यक्ष जहांगीर आदिल शामिल हुए। रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, “बदलाव की बयार है, अब की बार बिहार में केजरीवाल है।” पार्टी ने कहा कि जनता का बढ़ता उत्साह इस बात का संकेत है कि बिहार बदलाव के मूड में है।
यह भी पढ़ें: Watch: बंगाल में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला! पत्थर और लाठी-डंडों से अटैक, सामने आई खूनी तस्वीर
जहां महागठबंधन (INDIA Alliance) और एनडीए में सीट बंटवारे पर बातचीत अभी जारी है, वहीं आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने वाली पहली पार्टी बन गई है। सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन में सीट शेयरिंग अगले 2–3 दिनों में तय हो सकती है। वहीं, एनडीए खेमे में भी धर्मेंद्र प्रधान, ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी के बीच लगातार बैठकें जारी हैं।