तेजस्वी यादव, फोटो- सोशल मीडिया
Bihar Adhikar Yatra: तेजस्वी यादव ने इस यात्रा का उद्देश्य राज्य की जनता से सीधा संवाद स्थापित करना और आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जमीनी मुद्दों को प्रमुखता देना है। यात्रा 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी और इस दौरान तेजस्वी 11 जिलों से गुजरेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह यात्रा केवल एक राजनीतिक अभियान नहीं, बल्कि ‘बेरोजगार युवाओं, माताओं-बहनों और किसानों’ की आवाज़ है। उन्होंने साफ कहा कि बिहार चुनाव के असली मुद्दे “पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई” हैं। तेजस्वी का आरोप है कि NDA सरकार इन मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाकर भावनात्मक और सांप्रदायिक विषयों को तूल देती है। उन्होंने कहा, “जब हमारी सरकार बनेगी, तो हम एक भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त शासन देंगे। जो भी गलती करेगा, चाहे वह कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
तेजस्वी ने बिहार की एनडीए सरकार को ‘लाठी की सरकार’ बताते हुए कहा कि यहां पत्रकारों को पीटा जाता है, आम जनता डर के साये में जी रही है और मंत्री खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “ऐसे माहौल को जंगलराज नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे?” तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और शिक्षा व्यवस्था जैसे मूलभूत मुद्दों पर सरकार की कोई नीति नहीं है।
जिस माटी ने मुझे जन्म दिया, उस धरती पर अगर अन्याय-अत्याचार होगा तो मेरी आवाज़ सबसे ऊँची गूँजेगी। युवाओं, किसानों, छात्रों-शिक्षकों, कर्मचारियों-व्यापारियों, महिलाओं, गरीबों को न्याय और अधिकार मिलने तक चैन से नहीं बैठूँगा, यह मेरा आप सबसे वादा है।
📍मसौढ़ी विधानसभा, पटना… pic.twitter.com/ZvZw6IJOZq
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 16, 2025
मीडिया में चल रही अफवाहों पर टिप्पणी करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनकी राहुल गांधी से कोई अनबन नहीं है। उन्होंने कहा, “हम जनता के लिए लड़ रहे हैं, न कि अटकलों के जवाब देने के लिए। हमारे गठबंधन में मतभेद नहीं है, हमारा लक्ष्य एक है बिहार में बदलाव।”
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री घुसपैठियों की बात करके असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाते हैं। 11 साल से प्रधानमंत्री हैं, क्या कर लिया? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला?” उन्होंने पूछा कि जब झारखंड में चुनाव होते हैं तो घुसपैठिए वहीं क्यों दिखते हैं? क्या अब वे गायब हो गए?
यह भी पढ़ें: PM Modi @ 75: 17 दिन तक देशभर में मनाया जाएगा सेवा महापर्व, Modi के जन्मदिन पर होगा विशेष अनुष्ठान
तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और किसानों की स्थिति सुधारने को अपनी प्राथमिकता बताया। तेजस्वी की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ को उनके चुनावी अभियान का ट्रेलर माना जा रहा है, जिसमें वे जनता को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि राज्य की असली जरूरत क्या है झूठे वादे नहीं, बल्कि ठोस काम।