आईएमआईएम ने 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की, फोटो- सोशल मीडिया
Bihar Assembly Election 2025: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 25 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को अमौर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। एआईएमआईएम सीमांचल के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी उम्मीदवारों को चुनाव लड़ा रही है।
सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को अमौर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। एआईएमआईएम इस चुनाव में सीमांचल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से भी उम्मीदवारों को उतार रही है।
एआईएमआईएम ने इस बिहार चुनाव के लिए आजाद समाज पार्टी और अपनी जनता पार्टी के साथ मिलकर एक गठबंधन बनाया है। प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के अनुसार, यह गठबन्धन कुल 64 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। अख्तरुल ईमान ने गठबंधन के उद्देश्यों पर बात करते हुए कहा है कि ये तीनों पार्टियां हमेशा से दलितों, अल्पसंख्यकों, गरीबों, मजलूमों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह गठबंधन आगे भी उनके हक, सम्मान और हिस्सेदारी की लड़ाई मजबूती से लड़ता रहेगा।
जारी की गई सूची के अनुसार, अमौर से अख्तरुल ईमान को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। बलरामपुर से आदिल हसन, ढाका से राणा रंजीत सिंह, नरकटिया से शमीमुल हक, और गोपालगंज से अनस सलाम को टिकट दिया गया है। इसके अलावा, पार्टी ने अन्य सीटों पर भी प्रमुख उम्मीदवारों को उतारा है। इनमें जोकीहाट से मुरशिद आलम, बहादुरगंज से तौसीफ आलम, ठाकुरगंज से गुलाम हसनैन, किशनगंज से एडवोकेट शम्स आगाज, बैसी से गुलाम सरवर, शेरघाटी से शान-ए-अली खान, नाथनगर से मोहम्मद इस्माइल, सीवान से मोहम्मद कैफ, केओटी से अनीसुर रहमान, जाले से फैसल रहमान, सिकंदरा से मनोज कुमार दास, और मुंगेर से डॉ. मुनाजिर हसन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किस बात का संदेह? चुनाव की अटकलों पर लगी मुहर, सही साबित हुई आशंका
अन्य महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में नवादा से नसीमा खातून, मधुबनी से राशिद खलील अंसारी, दरभंगा ग्रामीण से मोहम्मद जलाल, गौड़ाबौराम से अख्तर शाहंशाह, क़सबा से शहनवाज आलम, अररिया से मोहम्मद मंजूर आलम, बरारी से मोहम्मद मतीउर रहमान शेरशाहबादी और कोचाधामन से सरवर आलम शामिल हैं। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला दोनों बड़े गठबन्धनों के बीच माना जा रहा है।