तौसीफ बादशाह (फोटो-सोशल मीडिया)
पटनाः पारस अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा के हत्यारों की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। सूत्रों के मुताबिक इस शूटआउट को लीड करने वाला शूटर तौसीफ बादशाह है, जो घटना के समय सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस में दिखाई दिया है। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वो सबसे आगे दिखाई दे रहा है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद वह सबसे अंत में निकलता हुआ दिखाई देता है।
मिली जानकारी के मुताबिक तौसीफ पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में जमीन खरीदने और बेंचने का काम करता है। उसने पटना के सेंट कैरेन्स स्कूल से पढ़ाई की है। वह लोगों के बीच खुद को बादशाह के रूप में इंट्रोड्यूज करता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह सुपारी किलिंग का काम करता है। पुलिस को आशंका है कि चंदन की हत्या सुपारी किलिंग के तहत कारवाई गई है।
मुख्य आरोपी तौसीफ खुद को कहता है बादशाह
मुख्य आरोपी तौसीफ के अलावा सीसीटीवी में दिखाई दे रहे चार अन्य हत्यारों की भी पुलिस ने पहचान कर ली है। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से उनके नाम उजागर नहीं किए गए हैं। आरोपियों की गिरप्तारी के पुलिस बिहार के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी कर रही है। इस काम में कई पुलिस टीमें लगी हैं। इसके अलावा फुलवारी शरीफ इलाके से कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।
अस्पताल में शूटरों ने किया तांडव
बता दें कि बिहार जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है। क्राइम में उछाल आया है। गुरुवार को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा को 5 आरोपियों ने अस्पताल में घुसकर गोली मार दी। अस्पताल के गलियारे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें में 5 आरोपी हथियार लहराते हुए आईसीयू वार्ड में घुसते हैं और चंद मिनटों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें-‘केजरीवाल ने बदल दी देश की सियासत, बिहार में फ्री बिजली के ऐलान पर बोले ढांडा
हत्या की सजा काट रहा था चंदन
गौरतलब है कि मृतक चंदन हत्या से पहले एक हत्या के आरोप में जेल में बंद था। उसने 2012 में एक व्यक्ति की हत्या की थी। इस मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। जेल में अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन हत्यारों ने चंदन मिश्रा को मौत के घाट उतार दिया।