आप नेता सौरभ भारद्वाज के द्वारा लगाए गए आरोप
Bihar Election Voter Fraud Allegation: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के बीच दिल्ली की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हरियाणा चुनाव में वोट चोरी के आरोपों के ठीक एक दिन बाद, आम आदमी पार्टी ने भी ऐसा ही सनसनीखेज दावा किया है। ‘आप’ नेता और दिल्ली के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने आज एक बड़ा खुलासा करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के एक कार्यकर्ता ने दो-दो राज्यों के चुनाव में अपना वोट डाला है, जिसका सबूत भी उन्होंने पेश किया।
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा के एक कार्यकर्ता ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा आज बिहार के सिवान में भी वोट डाला। सौरभ का आरोप है कि इस बीजेपी वर्कर ने 05 फरवरी 2025 को दिल्ली में और आज 06 नवंबर 2025 को बिहार में मतदान किया। यह खुलासा राहुल गांधी के हरियाणा चुनाव में वोट चोरी के आरोपों के दूसरे दिन ही आया है, जिसने इस मुद्दे को और हवा दे दी है।
Big Expose
वोट चोरी का सुबूत आपके सामने हैं । भाजपा का एक कार्यकर्ता पहले 05 फ़रवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालता है। उसके बाद आज 06 नवंबर 2025 वो बिहार के विधानसभा चुनाव में वोट डालता है। दिल्ली के द्वारका में फिर बिहार के सिवान में वोट डाला। SIR के बाद ये… pic.twitter.com/dl7KIzxPS7 — Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) November 6, 2025
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो की मदद से बताया कि वोट चोरी के सुबूत सबके सामने हैं। उन्होंने इस भाजपा वर्कर की पूरी प्रोफाइल भी बताई। बकौल सौरभ, इस बीजेपी वर्कर का नाम नागेंद्र कुमार है और ये द्वारका विधानसभा में रहते हैं। सौरभ ने नागेंद्र कुमार की फेसबुक प्रोफाइल पर लिखे एक पोस्ट को दिखाते हुए बताया कि इन्होंने 5 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा में वोट डालने के बाद एक फोटो डाला था। इसके बाद आज की बीजेपी वर्कर की दूसरी फोटो दिखाई जिसमें वह कथित तौर पर बिहार के सिवान में वोट डाल कर आए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस का युवराज मुद्दा विहीन, झूठ बोलकर कर रहे गुमराह’: राहुल के दावों पर CM सैनी का पलटवार
सौरभ भारद्वाज ने इस पूरी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि SIR के बाद ये गुंजाइश ही नहीं बची कि बाहर किसी राज्य में रहने वाले व्यक्ति का वोट बिहार की वोटर लिस्ट में हो और रह जाए। उन्होंने सीधे तौर पर पूछा कि ‘फिर ये कैसे हुआ?’। आप नेता ने कहा कि अगर इनका नाम SIR में आता तो नाम कट जाना चाहिए था पर ऐसा नहीं हुआ। भारद्वाज ने चिंता जताते हुए सवाल पूछा कि ‘ऐसे कितने भाजपा कार्यकर्ता हैं जो देश के अलग अलग राज्यों से आकर आज बिहार में वोट डाल रहे हैं?’। यह आरोप बिहार चुनाव के बीच एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन सकता है।