प्रतीकात्मक तस्वीर- बिहार SIR
पटनाः बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रहीं हैं। राजनीतिक दल सियासी गुणा गणित कर रहे हैं तो वहीं चुनाव आयोग नई वोटर लिस्ट तैयार करने में जुटा है। राज्य में विशेष मतदाता पुरनरीक्षण अभियान तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। मात्र 15 दिन में 66.16 प्रतिशत फार्म कलेक्ट किए जा चुके हैं। फार्म जमा करने के लिए अभी 15 दिन का समय बाकी है। अंतिम डेट 25 जुलाई है।
विपक्षी दलों के हंगामे के बीच चुनाव आयोग ने युद्धस्तर पर काम शुरु किया है। पिछले 3 दिनों में 30 प्रतिशत एन्यूमरेशन फॉर्म कलेक्ट किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद चुनाव आयोग SIR प्रक्रिया में और तेजी लाने की कवायद में जुट गया है। यह अभियान 24 जून को शुरु हुआ था और 25 जुलाई तक चलेगा। 1 अगस्त को संशोधित वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद आपत्तियां ली जाएंगी। अंतिम वोटर लिस्ट 30 सितंबर को पब्लिक की जाएगी।
SIR के लिए दूसरे शहरों से घर आने की जरूरत नहीं
चुनाव आयोग ने राज्य व अपने शहर से बाहर रहने वाले लोगों की समस्याओं को देखते हुए एक समाधान निकाला है। एम्यूरेशन फॉर्म जमा करने के लिए शारीरिक रूप से अब उपस्थित रहने की जरूरत नहीं है। परिवार के लोग अपने परिजनों का फॉर्म जमा कर सकते हैं। जो व्यक्ति प्रदेश बाहर किसी कारण वश है। उनके दास्तावेज BLO व्हाट्सऐप पर मंगा लेंगे। यह आदेश जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर, सत्यप्रिय कुमार द्वारा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- ‘मैं तो ठोकूंगा…’, बढ़ते पुल हादसों के बीच ठेकेदारों को नितिन गडकरी की चेतावनी
16 दिन में 66.16 फीसदी फॉर्म कलेक्ट
चुनाव आयोग के अनुसार, 10 जुलाई तक 5,22,44,956 एन्यूमरेशन फॉर्म कलेक्ट किए जा चुके हैं, जो बिहार के कुल 7,89,69,844 मतदाताओं का 66.16% है। यह फॉर्म 24 जून 2025 को एसआईआर निर्देश जारी होने के बाद बीते 16 दिनों में संकलित किए गए हैं। आयोग का कहना है कि यदि यह गति बनी रही, तो यह कार्य निर्धारित तिथि 25 जुलाई से पहले ही पूरा हो सकता है।
7 करोड़ फॉर्म वितरित
इसके अलावा चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत से बीते 16 दिन में 7.90 करोड़ फार्म एन्यूमरेशन फॉर्म छापे गए हैं। इसमें से 98 प्रतिशत फॉर्म उन वोटरों को वितरित कर दिए गए हैं, जिनके नाम 24 जून 2025 की निर्वाचक नामावली में दर्ज थे। 24 जून को ही विशेष मतदाता पुनरीक्षण का आदेश जारी किया गया था।