TVS iQube में है कमाल के फीचर्स। (सौ. TVS)
भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में TVS मोटर ने एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube लगातार लोकप्रियता के शिखर पर बना हुआ है। 1 से 14 मई 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, 10,569 यूनिट्स की बिक्री के साथ TVS iQube देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है।
मई के पहले दो हफ्तों में बेचे गए कुल 43,342 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में से अकेले TVS की हिस्सेदारी 24% रही, जो अपने प्रतिद्वंद्वी बजाज ऑटो से 942 यूनिट अधिक है। कंपनी की मजबूत मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और तेजी से बढ़ता डीलर नेटवर्क, जिसकी संख्या अब 950 टचपॉइंट्स तक पहुंच चुकी है, उसे बाजार में बढ़त दिला रहे हैं। TVS अपने EV नेटवर्क का लगातार आक्रामक विस्तार कर रही है।
अप्रैल में तीसरे स्थान पर रहने वाली बजाज ऑटो ने मई में 9,627 चेतक स्कूटर बेचकर दूसरा स्थान हासिल किया है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 22% रही। बजाज ने हाल ही में Chetak 3503 मॉडल लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹1.10 लाख है। यह स्कूटर 155 किमी रेंज और 63 किमी/घंटा टॉप स्पीड के साथ आता है, जिससे इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
भारत में दस्तक देने जा रही है Jaguar Type 00: लग्जरी इलेक्ट्रिक कार प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी
पहले अप्रैल में दूसरे नंबर पर रही ओला इलेक्ट्रिक इस महीने 8,322 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है। उसकी बाजार हिस्सेदारी 19% है। कंपनी ने हाल ही में अपने S1 Gen 3 पोर्टफोलियो की डिलीवरी शुरू की है, जिसकी कीमत ₹79,999 से लेकर ₹1,69,999 तक है।
Ather Energy ने मई के पहले दो हफ्तों में 5,431 यूनिट्स बेचकर चौथा स्थान हासिल किया है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 13% रही। एथर के पास फिलहाल 450X, 450S, Rizta और 450 Apex जैसे मॉडल उपलब्ध हैं। कंपनी देश में अपने EV नेटवर्क को तेजी से विस्तार देने में जुटी है।