Klein Vision Aircar में क्या कुछ है खास। (सौ. Klein Vision Aircar)
नवभारत ऑटो डेस्क: दुनिया में तकनीक लगातार नए आयाम गढ़ रही है और अब वह दिन दूर नहीं जब आपकी कार सड़क से सीधा हवा में उड़ान भर सकेगी। स्लोवाकिया की उभरती हुई टेक्नोलॉजी स्टार्टअप Klein Vision ने अपनी पहली फ्लाइंग कार AirCar का प्रोडक्शन रेडी प्रोटोटाइप पेश किया है, जिसे अगले साल तक बाजार में उतारने की योजना है।
Klein Vision पिछले करीब 30 वर्षों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। कंपनी के अनुसार, प्रोडक्शन से पहले इस फ्लाइंग कार ने 170 घंटे की उड़ान और 500 से अधिक टेकऑफ़ व लैंडिंग टेस्ट सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। 2022 में इसे फ्लाइंग सर्टिफिकेट भी मिल चुका है।
यह फ्लाइंग कार एक कन्वर्टिबल वाहन है, जिसे सड़क पर सामान्य कार की तरह चलाया जा सकता है। ज़रूरत पड़ने पर यह महज 2 मिनट के भीतर एक ऑटोमैटिक प्रोसेस के तहत फ्लाइंग एयरक्राफ्ट में बदल जाती है।
Klein Vision की मानें तो इस AirCar की कीमत 8 से 10 लाख डॉलर (करीब 6.78 करोड़ से 8.47 करोड़ रुपये) के बीच होगी। सड़क पर इसकी स्पीड 200 किमी/घंटा और हवा में 250 किमी/घंटा होगी। साथ ही यह एक बार में 1000 किमी तक उड़ान भरने की क्षमता रखती है, जबकि कार मोड में इसकी रेंज 800 किमी तक होगी।
AirCar में 280 HP की पॉवरफुल मोटर दी गई है। कार मोड में इसका साइज 5.8 मीटर लंबा, 2 मीटर चौड़ा और 1.8 मीटर ऊंचा है। वहीं फ्लाइंग मोड में इसकी लंबाई 7 मीटर और चौड़ाई 8.2 मीटर तक बढ़ जाती है। इसके विंग्स बटन प्रेस करते ही ऑटोमेटिकली बाहर आ जाते हैं, जिससे यह टेकऑफ के लिए तैयार हो जाती है।
कंपनी केवल टू-सीटर वर्जन ही नहीं, बल्कि भविष्य में 4-सीटर, ट्विन इंजन, और एम्फीबियस वर्जन (जो पानी पर भी चल सकेगा) पेश करने की तैयारी में है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
AirCar के डिज़ाइनर स्टीफन क्लेन कहते हैं, “हमारे इस नए एयरकार प्रोटोटाइप के लॉन्च के साथ, हम दुनिया की चाल को बदलने के एक कदम और करीब आ गए हैं। हम सड़क और आसमान को पर्सनल मोबिलिटी के एक नए आयाम में मिलाने जा रहे हैं।”