Traffic Rules को ध्यान में रखना जरूरी है। (सौ. Pixabay)
Traffic Challan Rules For Car Drivers: भारत में कार चलाने वाले ज़्यादातर लोग सामान्य ट्रैफ़िक नियमों के बारें में जानते हैं, लेकिन 2025 में लागू होने वाले सख़्त ट्रैफ़िक क़ानूनों के तहत, अब ट्रैफ़िक पुलिस को कुछ ऐसे मामलों में भी चालान काटने का अधिकार मिल गया है, जिनके बारे में आम जनता को शायद ही पता हो। आँकड़ों के मुताबिक़, 99% लोग इन नियमों से अनजान हैं। ऐसे में हर वाहन चालक के लिए इन नए नियमों के बारे में जानना ज़रूरी है।
ज्यादातर लोगों का मानना है कि सिर्फ ड्राइवर और आगे की सीट पर बैठे यात्री को ही सीट बेल्ट पहननी चाहिए, लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस को यह अधिकार मिल गया है कि अगर पीछे की सीट पर बैठा यात्री भी बिना सीट बेल्ट के पाया जाता है तो चालान काटा जा सकता है।
कई बार लोग जानबूझकर नंबर प्लेट गंदी रखते हैं ताकि ट्रैफिक कैमरे उसे पढ़ न सकें। लेकिन अगर गलती से आपकी नंबर प्लेट गंदी हो गई या उसे पढ़ना मुश्किल हो गया, तो पुलिस ₹500 तक का चालान काट सकती है।
गाड़ी चलाते समय न सिर्फ़ फ़ोन पर बात करना, बल्कि हाथ में मोबाइल फ़ोन पकड़ना या उसे देखना भी गैरकानूनी है। अगर आप ऐसा करते पकड़े गए, तो आपको भारी जुर्माना या लाइसेंस निलंबन का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़े: Captain America थीम वाला स्कूटर: TVS NTORQ 125 Super Soldier Edition लॉन्च
सड़कों पर कई दुर्घटनाएँ सिर्फ़ इसलिए होती हैं क्योंकि चालक गलत इंडिकेटर या हेडलाइट का गलत इस्तेमाल करते हैं। ऐसी लापरवाही अब ट्रैफिक नियमों को देखते हुए दंडनीय बताई है।
अगर आप भी गाड़ी चला रहे हैं, तो इन नियमों को हल्के में न लें। अब ट्रैफिक पुलिस सिर्फ़ तेज़ रफ़्तार या सिग्नल तोड़ने पर ही नहीं, बल्कि इन छोटी-छोटी बातों पर भी चालान काट सकती है। ऐसे में ट्रैफिक नियमों के बारे में पता होना जरूरी है साथ ही आपको अपने सभी गाड़ी के कागज अपने पा रखने चाहिए ताकि चालान कटने की स्थिति में आपको किसी और तरह की परेशानी न हो। सुरक्षित ड्राइविंग ही समझदारी है।