SUV जो अगस्त में हुआ लॉन्च। (सौ.Freepik)
August 2025 SUV Sales: अगस्त 2025 में मिडसाइज और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट ने एक बार फिर ऑटो मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। हालांकि, इस दौरान सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों को समान सफलता नहीं मिली। जहां कुछ गाड़ियों की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई, वहीं कुछ ने शानदार उछाल दिखाया।
हुंडई क्रेटा ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी। अगस्त 2025 में क्रेटा की 15,924 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की 16,762 यूनिट्स से लगभग 5% कम हैं। गिरावट के बावजूद, यह कार अब भी मिडसाइज SUV सेगमेंट में ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है।
टाटा नेक्सन ने बाजार में जबरदस्त पकड़ बनाई। अगस्त 2024 की 12,280 यूनिट्स की तुलना में इस साल इसकी बिक्री बढ़कर 14,004 यूनिट्स रही। यानी करीब 14% की बढ़ोतरी, जो इसकी लगातार बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है।
मारुति सुज़ुकी ब्रेजा की सेल में 29% की भारी गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल अगस्त में जहां 19,190 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं इस साल यह घटकर 13,620 यूनिट्स रह गई। दूसरी ओर, मारुति फ्रोंक्स की बिक्री लगभग स्थिर रही, अगस्त 2025 में 12,422 यूनिट्स बिकीं जो पिछले साल की 12,387 यूनिट्स के करीब है।
टाटा पंच की बिक्री में बड़ी गिरावट देखने को मिली। अगस्त 2024 में जहां 15,643 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं इस साल यह घटकर 10,704 यूनिट्स रह गई, यानी 32% की गिरावट। इसी तरह, महिंद्रा स्कॉर्पियो की सेल भी घटी। पिछले साल 13,787 यूनिट्स की तुलना में इस साल सिर्फ 9,840 यूनिट्स बिकीं, जो 29% की गिरावट है।
टोयोटा की हाइब्रिड कारों ने सेल में जबरदस्त उछाल दिखाया। अगस्त 2024 की 6,534 यूनिट्स के मुकाबले इस साल 9,100 यूनिट्स बिकीं, यानी 39% की वृद्धि। वहीं, महिंद्रा थार ने भी रिकॉर्ड बनाया। पिछले साल अगस्त में 4,268 यूनिट्स बिकी थीं, जबकि इस बार यह बढ़कर 6,997 यूनिट्स हो गईं। यानी 64% की शानदार बढ़ोतरी, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता को साबित करती है।
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला: बिना PUC के नहीं मिलेगा ईंधन, कैसे बनाएं सभी जरूरी कागज?
हुंडई वेन्यू की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई। अगस्त 2025 में 8,109 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की 9,085 यूनिट्स से 11% कम हैं। इसी तरह, किआ सोनेट की बिक्री भी 23% घटकर 7,741 यूनिट्स पर आ गई।
अगस्त 2025 की सेल रिपोर्ट साफ दिखाती है कि SUV सेगमेंट भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे पसंदीदा बना हुआ है। जहां हुंडई क्रेटा और टाटा नेक्सन अपनी पकड़ बनाए हुए हैं, वहीं महिंद्रा थार और टोयोटा हाइब्रिड जैसी गाड़ियां तेजी से उभर रही हैं।