Vitara Brezza की ये SUV सबसे ज्यादा है खास। (सौ. Maruti)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में SUV सेगमेंट की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। जहां एक ओर हर साल नई-नई SUV कारें बाजार में दस्तक दे रही हैं, वहीं कुछ ऐसी भी गाड़ियां हैं जिन्होंने न केवल ग्राहकों का भरोसा जीता, बल्कि बिक्री के आंकड़ों में भी शानदार परफॉर्मेंस देकर सभी को चौंका दिया। ऐसे ही प्रदर्शन के आधार पर एक SUV को देश की अब तक की बेस्ट परफॉर्मिंग SUV माना गया है।
मारुति सुज़ुकी की Vitara Brezza (अब Brezza) को भारत की अब तक की सबसे ज़्यादा बिकने वाली और भरोसेमंद SUV के रूप में देखा जाता है। यह कार मिड-साइज SUV सेगमेंट में काफी समय से टॉप पर बनी हुई है और इसकी बिक्री के आंकड़े लगातार मजबूती से बढ़ते रहे हैं। Brezza को इसकी मजबूती, माइलेज, अफोर्डेबिलिटी और मारुति के सर्विस नेटवर्क की वजह से ग्राहकों का भरपूर प्यार मिला।
Brezza में मिलने वाले फ्यूल एफिशिएंट इंजन, प्रीमियम लुक, स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स और शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस ने इसे लोगों की पहली पसंद बना दिया है। खास बात यह है कि यह SUV शहरी सड़कों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी शानदार परफॉर्मेंस देती है। यही वजह है कि यह गाड़ी लगातार अपनी पकड़ बाजार में बनाए हुए है।
मारुति Brezza ने लॉन्च के बाद से अब तक 20 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह SUV भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक बन गई है और इसकी मांग हर महीने बढ़ती जा रही है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का मानना है, “Brezza की सफलता इसके संतुलित फीचर्स, किफायती मेंटेनेंस और भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किए गए डिजाइन का नतीजा है।” वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वर्जन में भी Brezza को पेश किया जा सकता है।