Toll की कीमतों में 1 अप्रैल से बदलाव होने वाली है। (सौ. X)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: लखनऊ और इसके आसपास के टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों को 1 अप्रैल से अधिक टोल शुल्क चुकाना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 2025-26 के लिए नई टोल दरों की अधिसूचना जारी कर दी है। ये संशोधित दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू होंगी, जिसका असर लखनऊ, नवाबगंज, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली सहित कई प्रमुख मार्गों पर पड़ेगा।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि हर साल टोल दरों में बदलाव किया जाता है। इस बार भी दरों में 5 से 10 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा, मासिक पास की दरें भी बढ़ी हैं। नए टोल शुल्क के तहत लखनऊ परिक्षेत्र के 12 प्रमुख टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को अधिक भुगतान करना होगा।
नई टोल दरों के तहत लखनऊ से सटे विभिन्न टोल प्लाजा पर शुल्क इस प्रकार रहेगा—
लखनऊ-नवाबगंज-कानपुर मार्ग
बाराबंकी और आसपास के टोल
अयोध्या और रायबरेली मार्ग
बहराइच और बलरामपुर के टोल
सुल्तानपुर और हरदोई के टोल
इन बढ़ी हुई दरों का असर हर दिन लाखों वाहनों पर पड़ेगा, क्योंकि इन टोल प्लाजा से दैनिक रूप से करीब 10 लाख छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। वाहन चालकों को अब हर ट्रिप पर ज्यादा टोल चुकाना होगा, जिससे यात्रा महंगी हो सकती है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
1 अप्रैल से लागू नई टोल दरें वाहनों के परिचालन खर्च को बढ़ाएंगी। खासतौर पर रोजाना आने-जाने वाले लोग और लॉन्ग रूट ट्रैवलर्स पर इसका प्रभाव पड़ेगा। एनएचएआई द्वारा हर साल टोल दरों में संशोधन किया जाता है, ताकि सड़क निर्माण और रखरखाव के लिए राजस्व प्राप्त किया जा सके।