Honda Navi में क्या है खास फीचर्स। (सौ. Honda)
नवभारत ऑटो डेस्क: भारत में अगर स्कूटर की बात हो तो होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर का नाम सबसे पहले आता है। ये दोनों स्कूटर हर गली-मोहल्ले में आसानी से नजर आ जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा स्कूटर भी है जो ‘मेड इन इंडिया’ होते हुए भी विदेशों में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहा है? जी हां, हम बात कर रहे हैं Honda Navi की, जो भारतीय स्कूटर एक्सपोर्ट में टॉप पर है।
वित्त वर्ष 2024-25 में भारत से कुल 5,69,093 स्कूटर का एक्सपोर्ट हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 11% अधिक है। इन आंकड़ों में Honda Navi का योगदान सबसे बड़ा रहा, जिसकी कुल 1,43,583 यूनिट्स विदेश भेजी गईं। ये एक्सपोर्ट किए गए कुल स्कूटर का 25% हिस्सा है।
होंडा नावी के साथ-साथ होंडा डियो और एक्टिवा जैसे स्कूटर भी एक्सपोर्ट में शामिल हैं। होंडा ने कुल 3,11,977 यूनिट्स एक्सपोर्ट कीं। इसके बाद TVS मोटर ने 90,405 यूनिट्स और Yamaha Motor India ने 69,383 यूनिट्स का निर्यात किया।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
होंडा नावी की बढ़ती मांग पर कंपनी का कहना है, “हमारा लक्ष्य है कि मेड इन इंडिया स्कूटर्स को ग्लोबल स्तर पर एक नई पहचान दी जाए। Honda Navi की सफलता इस दिशा में पहला बड़ा कदम है।”