Petrol के लिए क्या है सही तरीका। (सौ. Freepik)
How To Check Petrol-Diesel Is Right Or Not: पेट्रोल और डीज़ल भरवाते समय लोगों के मन में अक्सर कई तरह की शंकाएँ रहती हैं। खासकर उन घरों में जहां एक से अधिक बाइक या कारें होती हैं, वहां परिवार के लोग एक-दूसरे को सलाह देते रहते हैं कि किस पंप पर सही तेल मिलता है और किस पर नहीं। इसी बीच इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने पेट्रोल-डीजल सही तरीके से भरवाने का असली तरीका बताया है। उनके अनुसार, यदि ग्राहक दो बेहद सरल बातों का ध्यान रख लें, तो उनसे कभी धोखा नहीं होगा। यह वीडियो लोगों को इतना उपयोगी लगा कि इसे देखते ही वे इसे ‘Useful’ कहने लगे हैं।
कई लोग अपने आपको होशियार मानते हुए 110, 210 या 310 रुपये का फ्यूल भरवाते हैं। उनका मानना होता है कि इससे पेट्रोल पंप वाले कोई गड़बड़ी नहीं कर पाएंगे। लेकिन वीडियो में कर्मचारी साफ कहता है कि “ये सब छोड़ो, पेट्रोल डलवाते समय बस दो चीजें देखो।”
वीडियो में शख्स बताता है कि पेट्रोल पंप की मशीन पर डेंसिटी (घनत्वता) लिखी होती है। कर्मचारी के अनुसार, “पेट्रोल की डेंसिटी 720 से 775 के बीच होनी चाहिए।” आगे वह बताता है, “डीजल की डेंसिटी 820 से 860 तक होती है। डेंसिटी से ही पता चलता है कि तेल कितना प्योर है, उसकी क्वालिटी क्या है और उसमें मिलावट तो नहीं की गई? अगर डेंसिटी इस रेंज में हो तभी तेल भरवाना चाहिए।”
कर्मचारी आगे समझाते हुए कहता है कि, “0 तो हर कोई देखता है, लेकिन अगली डिजिट 5 से शुरू होनी चाहिए। कई बार 0 से सीधे मीटर 10 या 12-15 पर पहुंच जाता है। ऐसे में शक होता है कि मशीन में छेड़छाड़ की गई है और ग्राहकों को कम तेल दिया जा रहा है। बाकी 210-310 का पेट्रोल भरवाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।”
ये भी पढ़े: सेकंड-हैंड CNG कार खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, खतरनाक गलतियों करेंगी भारी नुकसान
Instagram पर इस Reel को @babamunganathfillingstation ने पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा, “सच्चा पंप, सच्ची बातें।” अब तक इस वीडियो को 7 लाख से अधिक लाइक्स, 4,500 से ज्यादा कमेंट्स, और 1 करोड़ 58 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने कमेंट में जमकर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “सबसे बढ़िया लीटर में डलवाना चाहिए।” दूसरे ने कहा, “हमारा पंप भी ऐसा ही होता है।” एक और यूजर ने मज़ाक में लिखा, “मैं तो 578, 1013 और 167 रुपये का डलवाता हूं।” कई यूजर्स ने कहा कि वे आगे से इस सलाह का जरूर पालन करेंगे।