File Photo
मुंबई: महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो एन (Scorpio-N) और स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी का नतीजा है कि स्कॉर्पियो पिछले साल अप्रैल में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है। अप्रैल 2023 में स्कॉर्पियो की संचयी बिक्री 9,617 इकाई रही है, जबकि पिछले साल अप्रैल 2022 में केवल 2,712 इकाई की बिक्री हुई थी। यानी साल-दर-साल आधार पर स्कॉर्पियो की बिक्री में करीब 255% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
इसके अलावा, बोलेरो अधिकांश महीनों में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है। लेकिन, अप्रैल के महीने में धोबी से आगे निकलकर बोलेरो दूसरे स्थान पर आ गई। Mahindra Bolero ने अप्रैल 2023 में 18% की वृद्धि के साथ 9,054 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले साल अप्रैल (2022) में बोलेरो की कुल 7,686 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। आपको बता दें कि बोलेरो की बिक्री में रेगुलर बोलेरो और बोलेरो नियो की बिक्री के आंकड़े भी शामिल हैं। अप्रैल 2023 में महिंद्रा की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थार है, जिसकी 5,302 इकाइयां बिकीं। पिछले साल, थार ने अप्रैल 2022 में कुल 3,152 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे साल-दर-साल आधार पर इसकी बिक्री में लगभग 68% की वृद्धि हुई। इसके बाद कंपनी की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार XUV 300 है, जिसकी कुल 5,062 यूनिट बिकीं।
साल-दर-साल आधार पर इसकी बिक्री में लगभग 29% की वृद्धि हुई है क्योंकि अप्रैल 2022 में इसकी कुल 3,909 इकाइयाँ बिकीं। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की बुकिंग खुलने के डेढ़ घंटे के भीतर एक लाख एसयूवी बुक कर ली गईं। स्कॉर्पियो एन कई वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल और 2.2 लीटर mHaw डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। नई एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। स्कॉर्पियो एन कुल पांच वैरिएंट Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में उपलब्ध है।