Cladding का क्या बढ़ रहा चलन। (सौ. Hyundai)
Car Cladding Benefits: आज के दौर में लगभग हर सेगमेंट की कारों चाहे वह हैचबैक हो, सेडान हो या फिर SUV और क्रॉसओवर में क्लैडिंग आम नजर आने लगी है। प्लास्टिक या फाइबरग्लास से बनी यह परत कार के व्हील आर्च, साइड स्कर्ट और बंपर के निचले हिस्से में लगाई जाती है। कई लोग इसे सिर्फ लुक बढ़ाने वाला एलिमेंट मानते हैं, लेकिन असल में क्लैडिंग कार को रोजमर्रा की टूट-फूट से बचाने में अहम भूमिका निभाती है। स्क्रैच, डेंट और जंग से सुरक्षा के साथ यह कार को ज्यादा दमदार और स्टाइलिश भी बनाती है। आइए जानते हैं कार में क्लैडिंग होने के 5 बड़े फायदे।
सड़क पर चलते वक्त कंकड़-पत्थर उछलना, हल्की टक्कर लगना या खराब रास्तों से गुजरना आम बात है। ऐसे में क्लैडिंग कार की बॉडी के लिए एक शील्ड की तरह काम करती है। कंस्ट्रक्शन एरिया या उबड़-खाबड़ सड़कों पर उड़ने वाला मलबा सीधे मेटल बॉडी तक नहीं पहुंच पाता। इससे कार के निचले हिस्से पर लगने वाली छोटी खरोंचें और डेंट काफी हद तक रुक जाते हैं।
क्लैडिंग का एक बड़ा फायदा यह भी है कि यह कार को जंग से बचाती है। जिन हिस्सों में पानी, कीचड़ और नमी जमा होने की संभावना रहती है, वहां यह एक सुरक्षात्मक कवर का काम करती है। खासकर तटीय इलाकों में, जहां हवा में नमक की मात्रा ज्यादा होती है, वहां जंग का खतरा अधिक रहता है। क्लैडिंग नमी को मेटल बॉडी तक पहुंचने से रोकती है, जिससे ऑक्सीडाइजेशन की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।
SUV और क्रॉसओवर कारों में क्लैडिंग का इस्तेमाल ज्यादा इसलिए किया जाता है, क्योंकि यह कार को मजबूत और एडवेंचरस लुक देती है। क्लैडिंग के साथ कार ज्यादा ऊंची और ऑल-टेरेन व्हीकल जैसी नजर आती है। इससे ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने में अधिक लगता है। ब्रेजा, नेक्सॉन जैसी कई पॉपुलर कारें इसकी बेहतरीन मिसाल हैं।
अक्सर क्लैडिंग मैट ब्लैक कलर में होती है, जो कार की बॉडी के रंग के साथ शानदार कंट्रास्ट बनाती है। यह कलर कॉम्बिनेशन कार को ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश बनाता है। अच्छी बात यह है कि क्लैडिंग पर आई हल्की खरोंचें आसानी से नजर नहीं आतीं, जिससे कार लंबे समय तक नई जैसी दिखती है।
ये भी पढ़े: Electric Two-Wheeler Sales नवंबर 2025: TVS ने मारी बाज़ी, iQube की दमदार डिमांड से बाजार में बढ़त
क्लैडिंग का एक और बड़ा फायदा इसकी किफायती प्रकृति है। अगर इसे ज्यादा नुकसान हो जाए, तो इसे आसानी से बदला जा सकता है। चूंकि यह कार की मेटल बॉडी से अलग लगी होती है, इसलिए रिप्लेसमेंट के दौरान बॉडी को नुकसान नहीं होता। इससे रिपेयर खर्च भी कम आता है। कुल मिलाकर, क्लैडिंग सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षा, मजबूती और बचत तीनों के लिहाज से एक बेहद फायदेमंद फीचर है।