Elesco Electric Scooter (Source. Elesco)
High Speed Electric Scooter: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के तेजी से बदलते दौर में Elesco ने खुद को एक भरोसेमंद और अग्रणी ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। साल 2007 में रखी गई नींव के साथ Elesco ने इलेक्ट्रिक वाहनों के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और डिलीवरी के क्षेत्र में सफर शुरू किया था। लीड-एसिड से लेकर ग्रेफीन और लिथियम-आयन बैटरी तकनीक पर आधारित वाहनों के जरिए कंपनी ने बीते वर्षों में कई अहम मुकाम हासिल किए हैं। आज Elesco दिल्ली के प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर्स में गिना जाता है।
Elesco की खास पहचान उसके राइडर-सेंट्रिक डिजाइन और किफायती कीमतों में छिपी है। कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि ग्राहकों को बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस के साथ “वैल्यू फॉर मनी” मिले। यही वजह है कि Elesco हर समय बाजार की नब्ज पर उंगली रखकर नई और मॉड्यूलर टेक्नोलॉजी को अपनाता है।
Elesco का AQUA हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर पावर और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल पेश करता है। यह स्कूटर 3.4 kW तक की पावर और 80 किमी/घंटा तक की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इसमें ECO, CITY, SPORTS और REVERSE जैसे ड्राइव मोड्स मिलते हैं, जो हर तरह की राइडिंग जरूरत को पूरा करते हैं। स्कूटर में 3.25 kWh की CWC Lead Carbon/Lithium-Ion बैटरी दी गई है, जो कम समय में 80% तक चार्ज हो जाती है। IP67 रेटिंग वाला हब मोटर और सॉफ्टवेयर-बेस्ड, एयर-कूल्ड कंट्रोलर इसे और ज्यादा भरोसेमंद बनाते हैं।
Elesco AQUA में फ्रंट डिस्क ब्रेक, E-ABS ब्रेकिंग सिस्टम और एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी और 17 डिग्री की ग्रेडेबिलिटी इसे शहरी और हल्के ढलान वाले रास्तों के लिए आदर्श बनाती है।
ये भी पढ़े: निसान की कारें होंगी महंगी: 1 जनवरी 2026 से कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी, Magnite खरीदने वालों को झटका
Elesco का SKY हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर उन यूजर्स के लिए है जो ज्यादा पावर चाहते हैं। यह स्कूटर 5.4 kW तक की पावर के साथ आता है और ECO, CITY और SPORTS मोड्स ऑफर करता है। इसमें भी 3.25 kWh की बैटरी, हब मोटर, E-ABS ब्रेकिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Elesco का मानना है कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ही भविष्य है। यही वजह है कि कंपनी लगातार एडवांस टेक्नोलॉजी और यूजर-फ्रेंडली सॉल्यूशंस पर काम कर रही है, ताकि बदलती बाजार जरूरतों को समय रहते पूरा किया जा सके।