इस बार 10 लाख के अदंर कार खरीद के अपने परिवार में खुशिया लाएं (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. फेस्टिवल सीजन के दौरान गाड़ियां खरीदना भी लोगों के बीच काफी मशहूर चलन है। ऐसे में पुरानी गाड़ियों को छोड़कर नई गाड़ी लेना भी लोग पसंद करते हैं। वहीं इस खबर के माध्यम से हम आपको 10 लाख रुपए के बजट में ऐसी कौन सी गाड़ी मिलेगी जो आपकी वैल्यू फॉर मनी के साथ फीचर्स भी शानदार देगी।
वैल्यू फॉर मनी कार खरीदने का मतलब होता है कि आप कार कुछ साल में बेचने के बारे में सोच सकते हैं, जिसमें पुरानी गाड़ी का अच्छा दाम भी मिल पाएगा। ऐसे में 10 लाख से कम में कौन-कौन सी वह तीन बेस्ट मॉडल हैं जिन्हें आप खरीदने का प्लान कर सकते हैं।
इस लिस्ट में Maruti Suzuki की Swift का 4th जेनरेशन मॉडल शामिल है, जो 2005 में लॉन्च किया गया था। यह कार कंपनी के बेस्ट सेलिंग मॉडल में से एक है। इस मॉडल का डिजाइन, इंजन और शानदार फीचर्स किसी को भी इसे खरीदने पर मजबूर कर सकते हैं। इस कार की कीमत 6,49,000 रुपये से लेकर 9,44,501 रुपये तक है।
ये भी पढ़े: अक्टूबर में होगा Apple का मेगा इवेंट, iPhone 16 के बाद कुछ खास होगा लॉन्च
लिस्ट में दूसरी कार Hyundai Exter कंपनी की है। इसे सबसे ज्यादा सस्ती एसयूवी माना जाता है। कम बजट में शानदार फीचर्स वाली बेस्ट वेरिएंट कार है। इस कार में आपको 6 एयरबैग मिलते हैं। मल्टीपल इंजन ऑप्शंस के साथ फीचर्स शानदार हैं। इस गाड़ी को आप 5,99,900 से 10,42,800 रुपये तक में ले सकते हैं।
ये भी पढ़े: पेंट की जेब में रखा फोन बना सकता है नामर्द, शरीर के इस अंग से हमेशा दूर रखें फोन
लिस्ट में आखिरी और तीसरी कार Tata की Punch है, जो कम समय में काफी ज्यादा मशहूर हो गई। यह गाड़ी आप पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों ही ऑप्शंस में ले सकते हैं। इसकी कीमत 6,13,000 रुपये है, वहीं आप इसे 9,99,900 रुपये तक में ले सकते हैं।