Tata Punch Facelift में क्या है खास फीचर्स। (सौ. Tata)
भारत के ऑटो बाजार में जहां एक तरफ महंगी कारों की भरमार देखने को मिल रही है, वहीं 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों का सेगमेंट भी तेजी से विस्तार कर रहा है। इसी कड़ी में Tata Motors एक और धमाका करने की तैयारी में है। Tata Altroz Facelift के बाद अब कंपनी अपनी सबसे छोटी SUV Tata Punch Facelift को लॉन्च करने जा रही है।
Tata Punch Facelift को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और हाल ही में इसकी कुछ नई इमेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फेसलिफ्ट वर्जन को टाटा की नई डिजाइन फिलॉसफी के तहत अपडेट किया जाएगा। कार में अब 10.25 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिल सकती है, जो पहले 7 इंच की थी। साथ ही, कंपनी इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दे सकती है।
HVAC कंट्रोल को बटन से हटाकर टच पैनल पर शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि, डैशबोर्ड डिज़ाइन में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
कार के एक्सटीरियर में कई बदलाव Tata Punch EV से लिए गए हैं। इसमें नए एलईडी DRLs, कनेक्टिंग टेल लाइट, फ्रेश फ्रंट और रियर बंपर और नए डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील्स शामिल हो सकते हैं। ये बदलाव कार को ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देंगे।
मिलावटी पेट्रोल से हो सकती है बाइक की बर्बादी, इन आसान तरीकों से पहचानें असली और नकली पेट्रोल
Punch Facelift में पहले की तरह 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 86 HP की पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। वहीं CNG वेरिएंट 73.4 HP की पावर और 103 Nm टॉर्क देता है।
फिलहाल Tata Punch की शुरुआती कीमत ₹5.99 लाख है और फेसलिफ्ट वर्जन आने के बाद इसमें हल्की बढ़ोतरी संभव है। नए सेगमेंट में ये कार ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प बन सकती है।