Tata Motors की कार के कई फायदें। (सौ. tata)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स अब देश में EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर जोर दे रही है, ताकि लोगों का EV पर शिफ्ट आसान और सुविधाजनक हो सके।
Tata.ev (टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट) ने 2027 तक पूरे देश में 4 लाख EV चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। यह पहल “ओपन कोलेब्रेशन 2.0 इनिशिएटिव” का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रिक चार्जिंग को सुलभ और सुचारु बनाना है।
इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टाटा ग्रुप चार्जिंग पॉइंट ऑपरेटर्स और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहा है। इस योजना के तहत—
EV उपयोगकर्ताओं को लंबी दूरी की यात्रा में आसानी हो, इसके लिए टाटा देशभर के प्रमुख हाइवे और लोकेशंस पर 500+ मेगा चार्जिंग हब स्थापित करेगी। इन चार्जिंग स्टेशनों की विशेषताएँ होंगी—
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा का मेगा चार्जिंग नेटवर्क टाटा पावर, चार्जर ज़ोन, सटीक और जियोन जैसी कंपनियों के सहयोग से विकसित किया जाएगा। पहले चरण में 500 हाईवे चार्जिंग हब स्थापित किए जाएंगे, जो भारत के EV कॉरिडोर का हिस्सा होंगे।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
टाटा मोटर्स की यह पहल भारत में EV क्रांति को तेज करने और देश में हरित ऊर्जा और स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। आने वाले वर्षों में यह चार्जिंग नेटवर्क EV अपनाने की दर को बढ़ाएगा और लोगों की इलेक्ट्रिक वाहनों पर निर्भरता को और सहज बनाएगा।