Royal Enfield में क्या कुछ होगा खास। (सौ. Royal)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: रॉयल एनफील्ड ने अपने एंट्री-लेवल मॉडल Hunter 350 से प्रेरित एक नए मोटरसाइकिल-थीम वाले फेस्टिवल HunterHood की घोषणा की है। यह उत्सव 26 अप्रैल 2025 को दो प्रमुख लोकेशनों—रिचर्डसन एंड क्रुडास कॉम्प्लेक्स, मुंबई और DLF एवेन्यू, साकेत, दिल्ली—में आयोजित किया जाएगा।
HunterHood सिर्फ मोटरसाइकिल का जश्न नहीं बल्कि एक संपूर्ण लाइफस्टाइल एक्सपीरियंस है। इस फेस्ट में लोग लाइव म्यूज़िक परफॉर्मेंस, लोकल टैलेंट से सजे DJ सेट, आर्ट एग्जीबिशन, स्ट्रीट आर्ट इंस्टॉलेशन और पॉप-अप स्टोर्स का आनंद ले सकेंगे।
इतना ही नहीं, स्केटबोर्डिंग शो, फ्रीस्टाइल स्टंट और डांस परफॉर्मेंस भी दर्शकों को रोमांच से भर देंगे। मोटरसाइकिल शोकेस के ज़रिए Hunter 350 और अन्य रॉयल एनफील्ड बाइक्स को बेहद आकर्षक अंदाज़ में पेश किया जाएगा।
HunterHood फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण Hunter 350 ही है, जिसे अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था। यह रॉयल एनफील्ड की अब तक की सबसे सस्ती बाइक है, लेकिन इसकी लोकप्रियता ने कंपनी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
जनवरी 2025 तक रॉयल एनफील्ड ने यह जानकारी दी कि Hunter 350 की बिक्री का आंकड़ा 5 लाख यूनिट पार कर चुका है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
HunterHood के ज़रिए रॉयल एनफील्ड अपनी बाइकिंग कम्युनिटी को एक कल्चरल और क्रिएटिव प्लेटफॉर्म देने की कोशिश कर रहा है। कंपनी का उद्देश्य बाइकिंग को एक लाइफस्टाइल स्टेटमेंट के रूप में प्रस्तुत करना है, जो युवाओं से लेकर सभी आयु वर्ग के राइडर्स को जोड़ता है।