Girl Wearing Helmet (So. Freepik)
Bike Helmet Comfort: सड़क सुरक्षा के नियमों में हेलमेट को सबसे अहम माना जाता है, लेकिन इसके बावजूद आज भी बड़ी संख्या में लोग हेलमेट पहनने से बचते हैं। कभी सिर में ज्यादा पसीना आने की शिकायत होती है, तो कभी बाल खराब होने या गर्दन में दर्द का डर रहता है। कई लोग इसे झंझट मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि सड़क हादसों के दौरान हेलमेट ही आपकी जान बचाने वाला सबसे मजबूत कवच होता है। अगर आप भी हेलमेट पहनने में असहज महसूस करते हैं, तो नीचे बताए गए 5 आसान उपाय आपकी यह परेशानी पूरी तरह दूर कर सकते हैं।
हेलमेट पहनने में परेशानी की सबसे बड़ी वजह उसका गलत साइज होता है। बहुत ढीला हेलमेट सिर पर हिलता रहता है और बहुत टाइट हेलमेट सिरदर्द पैदा कर सकता है। खरीदते समय अपने सिर की माप के अनुसार ही हेलमेट लें। इसके साथ ही भारी हेलमेट गर्दन पर अतिरिक्त दबाव डालते हैं, इसलिए हमेशा लाइटवेट और ISI मार्क वाला हेलमेट चुनना बेहतर होता है। आजकल बाजार में कार्बन फाइबर जैसे मटेरियल से बने मजबूत और हल्के हेलमेट आसानी से मिल जाते हैं।
गर्मी के मौसम में हेलमेट के अंदर उमस और पसीना सबसे ज्यादा परेशान करता है। इससे बचने के लिए ऐसे हेलमेट का चुनाव करें, जिनमें अच्छे वेंटिलेशन पोर्ट्स दिए गए हों। सही एयरफ्लो से सिर ठंडा रहता है और पसीना कम आता है। अगर आप रोजाना या लंबी दूरी की यात्रा करते हैं, तो बेहतर वेंटिलेशन वाला हेलमेट आपकी थकान भी कम कर देता है।
हेलमेट पहनने से बाल खराब होने और खुजली की समस्या आम है। इसका आसान समाधान है बालाक्लावा या सूती रुमाल। हेलमेट पहनने से पहले सिर पर पतला सूती कपड़ा या बालाक्लावा पहनें। इससे पसीना सोख लिया जाता है और हेलमेट व बालों के बीच घर्षण कम होता है, जिससे बाल टूटते नहीं और हेलमेट भी साफ रहता है।
ये भी पढ़े: Nissan Gravite: 2026 में लॉन्च होगी निसान की पहली 7-सीटर MPV, जानिए फीचर्स, प्लेटफॉर्म और इंजन डिटेल
धुंधला या स्क्रैच वाला विजर कई बार देखने में परेशानी पैदा करता है, जिससे लोग विजर उठाकर बाइक चलाने लगते हैं। यह बेहद खतरनाक हो सकता है। हमेशा साफ, स्क्रैच-फ्री और एंटी-फॉग कोटिंग वाला विजर इस्तेमाल करें। इससे बारिश और ठंड में भी साफ दिखाई देगा और हेलमेट बोझ नहीं लगेगा।
कई लोग हेलमेट तो पहन लेते हैं, लेकिन स्ट्रैप को सही तरह से नहीं बांधते। स्ट्रैप इतनी टाइट हो कि हेलमेट गिरे नहीं और इतनी ढीली भी हो कि सांस लेने या गर्दन घुमाने में दिक्कत न हो। सही फिटिंग से हेलमेट का वजन बराबर बंटता है और पहनना ज्यादा आरामदायक हो जाता है।