Royal Enfield के बिक्री में बढ़ाव हो गया है। (सौ. Royal)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: रॉयल एनफील्ड ने वित्तीय वर्ष 2025 की शानदार शुरुआत करते हुए अप्रैल महीने में कुल 86,559 मोटरसाइकिलों की बिक्री दर्ज की है। यह आंकड़ा पिछले साल अप्रैल की तुलना में 6 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। खास बात यह रही कि निर्यात में कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अप्रैल 2025 में 10,557 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया गया, जो अप्रैल 2024 के मुकाबले 55% की ग्रोथ है। यह रॉयल एनफील्ड की अंतरराष्ट्रीय मांग में तेजी को दर्शाता है।
रॉयल एनफील्ड की अप्रैल 2025 में घरेलू बिक्री 76,002 यूनिट्स पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 75,038 यूनिट्स बिकी थीं। यानी घरेलू बिक्री में 1% की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और ब्रांड वैल्यू के दम पर बाजार में स्थिरता बनाए रखी है।
रॉयल एनफील्ड के CEO बी गोविंदराजन ने कहा, “पिछले वित्तीय वर्ष में मिलियन यूनिट सेल्स का मील का पत्थर पार करने के बाद, हम नए वित्तीय वर्ष की जोरदार शुरुआत कर चुके हैं। अप्रैल में हमने 2025 हंटर 350 को लॉन्च किया और नेपाल में क्लासिक 350 पेश की। इसके साथ ही, हमने अपने अंतरराष्ट्रीय राइडिंग कम्युनिटी के साथ संबंध और भी मजबूत किए हैं।”
रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल में भारतीय बाजार में 2025 हंटर 350 को लॉन्च किया है। इसमें नया रियर सस्पेंशन, बेहतर सीट फोम, LED हेडलैंप, बढ़ा हुआ ग्राउंड क्लीयरेंस और स्लिपर क्लच जैसे अपडेट शामिल हैं। यह सभी बदलाव ग्राहकों की फीडबैक के आधार पर किए गए हैं।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
2025 हंटर 350 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, डिस्क ब्रेक्स, 17-इंच व्हील्स, और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स पहले जैसे ही बरकरार हैं। इंजन, माइलेज और कीमत में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।