River EV में क्या कुछ है खास। (सौ. River)
River EV Indie Gen 3: बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप River EV ने अब उत्तर भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। कंपनी ने दिल्ली के राजौरी गार्डन में अपना पहला कंपनी-स्वामित्व वाला स्टोर लॉन्च किया है। यह आउटलेट न केवल बिक्री और सर्विस का हब होगा बल्कि ट्रेनिंग सेंटर के तौर पर भी काम करेगा।
दिल्ली स्टोर के साथ अब रिवर EV देशभर में 34 आउटलेट्स चला रही है, जिनमें बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, कोच्चि, कोयंबटूर, पटना और हुबली शामिल हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक 80 स्टोर खोले जाएं। इसके लिए प्रमुख फोकस मार्केट्स होंगे पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात।
दिल्ली लॉन्च इवेंट में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड मॉडल Indie Gen 3 भी पेश किया। इसमें कई अपग्रेड शामिल हैं:
साथ ही डिस्प्ले में अब इंटीग्रेटेड रेंज और चार्जिंग डिटेल्स भी जोड़ी गई हैं, जिससे रोज़मर्रा की सुविधा और बढ़ गई है।
स्कूटर के साथ स्टोर में लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़ और ब्रांडेड मर्चेंडाइज़ भी प्रदर्शित की जाएगी, ताकि रिवर खुद को सिर्फ व्हीकल मेकर नहीं बल्कि एक लाइफस्टाइल ब्रांड के रूप में पेश कर सके।
रिवर EV के को-फाउंडर और सीईओ अरविंद मणि ने कहा: “दिल्ली हमारे लिए एक बड़ा माइलस्टोन है। यह स्टोर और सर्विस सेंटर नॉर्थ इंडिया में हमारी एक्सपेंशन स्ट्रैटेजी का हब बनेगा। हमारा विज़न हमेशा से ऐसे प्रोडक्ट बनाने का रहा है जो टिकाऊ, बहुउपयोगी और इनोवेटिव हों।”
ये भी पढ़े: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अब अनिवार्य होगा AVAS, सड़क सुरक्षा पर सरकार का बड़ा फैसला
वहीं, को-फाउंडर और सीपीओ विपिन जॉर्ज ने कहा: “Indie Gen 3 हमारे डिजाइन और राइडर एक्सपीरियंस पर फोकस को दर्शाता है। यह स्टोर सिर्फ बिक्री का केंद्र नहीं बल्कि एक ऐसा स्पेस है जहां राइडर्स हमारी कम्युनिटी से जुड़ सकते हैं और ब्रांड का अनुभव कर सकते हैं।”
रिवर EV ने इस साल की शुरुआत में एक ही महीने में 1,800 यूनिट्स बेचकर नया रिकॉर्ड बनाया था। कंपनी अब Indie Gen 3 को टिकाऊ और बहुउपयोगी शहरी मोबिलिटी समाधान के रूप में प्रमोट कर रही है। दिल्ली स्टोर पर अब टेस्ट राइड्स और बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं।