Bike Engine (सौ. Freepik)
Bike Engine. बाइक के लिए सही इंजन ऑयल चुनना बेहद जरूरी होता है क्योंकि इंजन ऑयल से ही उसके प्रदर्शन, लाइफ और सुरक्षा की गारंटी मिलती है। अगर इंजन तेल गलत चुना जाए तो इससे आपके इंजन की उम्र कम हो सकती है और परफॉर्मेंस में गिरावट आ सकती है। ऐसे में जानते हैं कि आपकी बाइक के लिए सही इंजन ऑयल का चुनना कितना जरूरी है और गलत तेल चलने से आपको किस तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
यदि आप सही इंजन ऑयल चुनते हैं, तो यह आपके इंजन के अंदर कई तरह के हिस्सों में घर्षण को कम करता है, जिससे इंजन की उम्र कम नहीं होती। गलत इंजन ऑयल आपके इंजन के पार्ट्स को जल्द खराब कर देता है।
ये भी पढ़े: Apple ने AirPods में किए खास बदलाव, रंग और कीमत में मिलेगा यूजर्स को फायदा
अगर आप इंजन के लिए सही इंजन ऑयल चुनते हैं, तो यह इंजन को ठंडा रखता है और अगर तेल का ग्रेड सही नहीं है, तो वह तापमान को बढ़ा देता है, जिससे ओवरहीटिंग और डैमेज की समस्या पैदा होती है।
इंजन ऑयल से इंजन के अंदर बनने वाले गंदगी और गाद को साफ किया जा सकता है। अगर तेल सही है, तो गंदगी जमा नहीं होती और गलत तेल से ब्लॉकेज हो जाती है।
सही इंजन ऑयल के इस्तेमाल से इंजन की सुरक्षा होती है और इससे उसकी उम्र भी बढ़ जाती है। गलत तेल इस्तेमाल करने से वह जल्दी खराब होता है और महंगी रिपेयरिंग की जरूरत पड़ती है।
सही इंजन ऑयल के इस्तेमाल से इंजन स्मूथ चलता है और खराब ऑयल का इस्तेमाल करने से इंजन में कई तरह की परेशानी पैदा हो जाती है।
ये भी पढ़े: Apple सीरीज में क्या है Apple Watch Series 10 की खासियत, जानें भारत में इसकी कीमत
ठंडा और गर्म मौसम के हिसाब से सही तेल को इंजन में डालना चाहिए और गलत तेल डालने से आपके इंजन को ठंडा या फिर गर्म कर सकता है। ठंडक में तेल गाढ़ा हो जाता है और गर्मी में तेल पतला। ऐसे में इसका चुनाव सोच-समझकर करना चाहिए।
सही इंजन ऑयल का इस्तेमाल करने का फायदा है कि आप नियमित रूप से इसे बदलने के बारे में सोच सकते हैं। अगर तेल लंबे समय तक नहीं बदला गया है, तो यह आपके इंजन पर गलत असर डाल सकता है और इंजन जाम हो सकता है।