Dacia Hipster Renault में क्या है खास। (सौ. Dacia)
Dacia Hipster Renault: फ्रांस की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी Renault की सहायक ब्रांड Dacia ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी नई कॉन्सेप्ट कार “Dacia Hipster” को पेश कर बाजार में हलचल मचा दी है। यह कार फिलहाल कॉन्सेप्ट स्टेज में है, लेकिन अपने डिजाइन, कॉम्पैक्ट साइज और इनोवेटिव फीचर्स की वजह से यह पहले ही सुर्खियों में आ गई है। कंपनी का कहना है कि यह कार खासतौर पर शहरों में रोजमर्रा के ड्राइविंग अनुभव के लिए बनाई गई है हल्की, किफायती और पर्यावरण-अनुकूल।
Dacia Hipster, कंपनी की पॉपुलर Spring EV से भी छोटी है। जहां Spring EV की लंबाई 3.7 मीटर है, वहीं Hipster सिर्फ 3 मीटर लंबी है। बावजूद इसके, इसमें चार वयस्क लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है। कार में 70 लीटर का बूट स्पेस है, जिसे रियर सीट फोल्ड करने पर 500 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। यानी सिटी कार होते हुए भी इसमें बेहतरीन स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है।
Dacia Hipster का डिजाइन बॉक्सी और आकर्षक है, जो इसे आधुनिक और मिनिमलिस्टिक फील देता है। फ्रंट में हॉरिजेंटल LED हेडलैंप्स, दो-पार्ट टेलगेट और साइड प्रोटेक्शन के लिए रिसाइकल-प्लास्टिक पैनल्स दिए गए हैं। कार की सबसे खास बात यह है कि इसमें पारंपरिक दरवाजे के हैंडल नहीं, बल्कि स्ट्रैप्स दिए गए हैं। इससे लागत कम होती है और कार का डिजाइन और भी स्टाइलिश दिखता है।
अंदर से Dacia Hipster बेहद सादी लेकिन टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली है। इसमें इन-बिल्ट स्क्रीन की जगह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ स्पीकर की सुविधा दी गई है। इसमें 11 YouClip माउंट्स हैं जिनसे कपहोल्डर, आर्मरेस्ट या एक्स्ट्रा लाइट जैसी एक्सेसरीज जोड़ी जा सकती हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें डुअल एयरबैग्स, ISOFIX माउंटिंग पॉइंट्स, मजबूत चेसिस और स्लाइडिंग विंडोज जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसका फ्यूचरिस्टिक स्टीयरिंग व्हील और फ्रंट बेंच सीट इसे पारंपरिक कॉम्पैक्ट कारों से बिल्कुल अलग बनाते हैं।
कंपनी ने Dacia Hipster की बैटरी कैपेसिटी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 20 kWh की बैटरी दी जा सकती है, जो करीब 150 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी। हल्का वज़न (सिर्फ 800 किग्रा) होने के कारण इसकी एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस दोनों ही बेहतर रहने की उम्मीद है। यह कार हफ्ते में सिर्फ दो बार चार्ज करने पर आराम से चल सकेगी।
ये भी पढ़े: साल के सबसे बड़े साइबर हमले से हिली Tata Motors की JLR, 6 हफ्ते तक ठप रहा प्रोडक्शन
Dacia Hipster का प्रोडक्शन 2026 या 2027 तक शुरू हो सकता है। कंपनी इसे अपनी Spring EV से सस्ता रखने की योजना में है ताकि यह आम ग्राहकों की पहुंच में रहे। इसकी संभावित कीमत लगभग £13,000 (करीब 13 लाख रुपये) बताई जा रही है। पहले इसे यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद इसे भारत समेत एशियाई बाजारों में लाने की संभावना जताई जा रही है।