Railway में क्या है बड़ा बदलाव। (सौ. Freepik)
Railway Ban 2.5 Crore IRCTC Account: भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बढ़ती धोखाधड़ी और बॉट्स के जरिए हो रही टिकट की जमाखोरी को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने 2.5 करोड़ से अधिक संदिग्ध और फर्जी यूजर्स के अकाउंट को निष्क्रिय कर दिया है। इस बात को संसद सत्र के दौरान सांसद ए.डी. सिंह द्वारा पूछे गए सवाल पर सरकार ने यह जानकारी साझा की।
सरकार के अनुसार, फर्जी अकाउंट के जरिए बड़ी संख्या में टाटकल टिकट बुक किए जा रहे थे, जिससे आम लोग कुछ ही मिनटों में टिकट पाने से वंचित रह जाते थे। बॉट्स की मदद से एजेंट मिनटों में सैकड़ों टिकट बुक कर लेते थे। लेकिन अब इन अकाउंट्स को हटाने के बाद वास्तविक यात्रियों को राहत मिलेगी और बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष होगी।
सरकार ने टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और सुरक्षित और डिजिटली मजबूत बनाने के लिए कई नए नियम लागू किए हैं:
सरकार ने इमरजेंसी कोटा के लिए भी सख्त नियम बनाए हैं। अब यह कोटा केवल सांसदों, उच्च पदस्थ अधिकारियों, वरिष्ठ नागरिकों और मेडिकल इमरजेंसी के मामलों में ही लागू होगा। इसके लिए आवेदन अब यात्रा के एक दिन पहले ही देना होगा। पहले यह सुविधा यात्रा के दिन भी उपलब्ध थी।
ये भी पढ़े: भारत-UK फ्री ट्रेड डील: भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को मिलेगा दोहरा फायदा
सरकार का यह कदम न केवल डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देगा, बल्कि यह सुनिश्चित करेगा कि आम यात्रियों को बिना किसी एजेंट या बॉट्स के हस्तक्षेप के सही समय पर टिकट मिल सके। रेलवे ने इस अवसर पर यह भी स्पष्ट किया कि ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची पर नियमित निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
IRCTC द्वारा उठाया गया यह कदम डिजिटल पारदर्शिता, टिकट बुकिंग में निष्पक्षता और आम यात्रियों के हितों की रक्षा की दिशा में एक बड़ा फैसला है। आने वाले समय में इससे ऑनलाइन बुकिंग और अधिक सुगम और भरोसेमंद होगी।