Porsche Cayenne Black Edition में क्या है खास। (सौ. Porsche)
Porsche: भारत में लग्जरी एसयूवी के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। Porsche ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Cayenne और Cayenne Coupe का नया लिमिटेड ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन की सबसे बड़ी खासियत इसका ऑल-ब्लैक लुक है, जो इसे बेहद प्रीमियम और आकर्षक बनाता है।
Porsche Cayenne Black Edition की एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹1.96 करोड़ रखी गई है, जो इसके स्टैंडर्ड वर्जन से ₹31 लाख अधिक है। वहीं Cayenne Coupe Black Edition की कीमत ₹1.87 करोड़ है, जो रेगुलर मॉडल से ₹32 लाख ज्यादा है।
पोर्शे के इन नए ब्लैक एडिशन मॉडल्स की बुकिंग देशभर की अधिकृत डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है। कंपनी के मुताबिक, इन गाड़ियों की डिलीवरी साल के अंत तक शुरू की जाएगी।
इन दोनों वेरिएंट्स में 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है, जो 348 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो चारों पहियों को पावर देता है।
इन गाड़ियों में हेडलाइट्स, साइड मिरर, विंडो फ्रेम और बैजिंग पर ब्लैक फिनिश दिया गया है, जिससे लुक और ज्यादा आक्रामक और प्रीमियम लगता है। साथ ही, 21-इंच के RS Spyder अलॉय व्हील्स और डार्क ब्रॉन्ज एग्जॉस्ट टिप्स इसे और आकर्षक बनाते हैं।
इन ब्लैक एडिशन गाड़ियों को सिर्फ ब्लैक कलर में नहीं, बल्कि व्हाइट, कारमाइन रेड, सिल्वर, क्वार्ट्ज ग्रे और कश्मीरी बेज मेटैलिक जैसे कई रंगों में पेश किया गया है। इच्छुक ग्राहक ₹7.30 लाख एक्स्ट्रा देकर अन्य रंग चुन सकते हैं। वहीं, पोर्श के कस्टम कलर के लिए ₹20.13 लाख अतिरिक्त देने होंगे।
ये भी पढ़े: भारत की सबसे महंगी कार के मालिक नहीं मुकेश अंबानी, जानिए इस कार की खासियतें
गाड़ी के अंदर भी ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, ब्रश्ड एल्यूमिनियम इनले और इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स जैसी प्रीमियम डिटेलिंग दी गई है। इसमें 14-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, पैनोरामिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और 710-वॉट का 14-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मौजूद है। हालांकि, इसका डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले जैसा ही रखा गया है।