Royal Enfield Price Cut में कितना आया फर्क। (सौ. Royal Enfield)
GST 2.0 Bikes India: भारत में GST 2.0 22 सितंबर 2025 से लागू होने जा रहा है और इसके तहत कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में संशोधन की घोषणा कर दी है। इसी कड़ी में Royal Enfield ने भी अपनी मोटरसाइकिल्स की नई कीमतें घोषित की हैं। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी की कुछ बाइक्स सस्ती होंगी, जबकि कुछ की कीमतों में इजाफा होगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन से मॉडल पर कितना फायदा मिल रहा है।
Royal Enfield की सबसे लोकप्रिय रेंज 350cc मोटरसाइकिल्स पर ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी। इन बाइक्स पर टैक्स स्लैब 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जिसके चलते कीमतों में ₹20,000 तक की कमी आई है।
इन मॉडलों की कीमतें अब इस प्रकार होंगी:
GST 2.0 के बाद 450cc इंजन वाली बाइक्स पर टैक्स 28% से बढ़कर 40% हो गया है। इससे इस सेगमेंट की कीमतें ₹22,000 तक बढ़ गई हैं।
Royal Enfield की 650cc प्रीमियम बाइक्स पर भी GST 2.0 का असर सीधा पड़ा है। इन मॉडलों की कीमतें ₹22,500 से लेकर ₹30,000 तक बढ़ गई हैं।
ये भी पढ़े: Upcoming SUV: भारतीय बाजार में धमाल मचाने आ रही है Tata, Mahindra और Renault की नई गाड़ियां
जहां 350cc मॉडल्स खरीदने वालों को ₹20,000 तक का फायदा होगा, वहीं 450 और 650cc बाइक्स लेने वाले ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। यानी GST 2.0 का असर रॉयल एनफील्ड के ग्राहकों के लिए मिश्रित साबित होगा। ऐसे में आने वाले त्यौहार के सीजन में भी लोगों द्वारा 350cc वाली गाड़ी को लेने के लिए पहले तैयार होगे लेकिन उससे ऊपर वाली CC की बाइक को लेने में ज्यादा पैसे लगेंगे जो लोगों की जेब पर भारी पड़ेगा। ऐसे में लोगों को रोझान कम कीमत वाली बाइक पर ही होने वाला है। जिसमें सरकार की तरफ से छूट तो मिल ही रही है लेकिन हर कंपनी अपना खास ऑफर भी त्यौहार के समय देंती है।