ओला ई स्कूटर ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : भारत में बड़े इलेक्ट्रिक ब्रांड के रुप में ओला का भी नाम शामिल है। इस ब्रांड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। जून में इस कंपनी की सेल 107 प्रतिशत बढ़ी है। बीते महीने ही ओला की करीब 36,716 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसके बाद कंपनी ने दावा किया है कि भारत के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उसका लगभग 46 प्रतिशत का योगदान है।
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में लगभग 57 प्रतिशत की बढ़त हुई है। इस साल कंपनी ने पहले 6 महीनों में ही दो लाख यूनिट्स से अधिक की सेलिंग की है। ये पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन गई है, जिसने इतनी सेल्स की हो। कंपनी ने पिछले महीने ही अपने S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट कर उसमें नए फीचर्स का समावेश किया था। कंपनी ने इस स्कूटर में फाइंड माय स्कूटर और वैकेशन मोड फीचर्स को शामिल किया है, जिसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए इस स्कूटर को सर्विस सेंटर पर नहीं ले जाना होगा।
वैकेशन मोड एक ऐसा मोड है जिसमें लंबे समय तक इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग ना करने पर ये मोड एक्टिवेट हो जाता है। इस स्कूटर में आपको 2 kW, 3 kW और 4 kW के बैटरी ऑप्शन्स मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का शुरुआती एक्स शोरुम प्राइस 69,999 रुपये है। इस स्कूटर के 2 kW की बैटरी वाले वेरिएंट की खास बात ये है कि सिर्फ एक बार चार्ज करने पर ये लगभग 91 किलोमीटर तक चल सकती है। इस स्कूटर की बैटरी को चार्ड करने में आपको लगभग 7.4 घंटे लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड लगभग 85 kmph है। इस स्कूटर में आपको
Eco, Normal और Sports जैसे राइडिंग मोड मिल सकते है। S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.5 इंच LCD स्क्रीन दी गई है। कई शानदार फीचर्स से लैस होने के कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री तेजी से बढ़ी है।