Bike Oil Filter (सौ. freepik)
Bike Oil Filter. बाइक के अंदर ऑयल फिल्टर का सही तरीके से लगना इंजन के लिए अच्छा होता है, जिससे उसकी उम्र बढ़ती है। हालांकि, हर एक बाइक का ऑयल फिल्टर अलग हो सकता है, जो उसके इंजन, मॉडल और उपयोग पर निर्भर करता है। आमतौर पर बाइक का ऑयल फिल्टर कुछ इस तरीके का होता है कि जिससे बाइक आराम से चलाई जा सके।
हर बाइक के निर्माता द्वारा सर्विस मैन्युअल में उल्लेख किया जाता है कि ऑयल फिल्टर को कब बदलना चाहिए। आमतौर पर यह 5000 से 10000 किलोमीटर चलने के बाद बदलने के लिए कहा जाता है, लेकिन यह हर बाइक के लिए अलग हो सकता है। सर्विसिंग के दौरान बाइक के तेल के साथ ऑयल फिल्टर को बदलना बेहतरीन माना जाता है ताकि तेल के साथ गंदगी और पुराने फिल्टर की समस्या दूर हो सके।
ये भी पढ़े: Apple ने फिर तोड़े रिकॉर्ड! प्री-ऑर्डर में ही बिक गए इतने iPhone-16
अगर आप इंजन ऑयल बदल रहे हैं, तो ऑयल फिल्टर को भी इस दौरान बदलें क्योंकि ऑयल फिल्टर का मुख्य कार्य तेल में से गंदगी और कणों को निकालना होता है। यदि पुराना फिल्टर रहेगा, तो नए तेल की गंदगी को वह सही से नहीं निकाल पाएगा।
अगर आप नहीं जानते कि ऑयल फिल्टर का काम क्या होता है, तो हम आपको बता दें कि यह इंजन में घर्षण पैदा करने के लिए इस्तेमाल होता है, जिससे इंजन के सभी हिस्सों में तेल पहुंचता है। अगर फिल्टर पुराना है या फिर जाम हो गया है, तो तेल का प्रवाह रुक सकता है, जिससे इंजन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ेगा।
ये भी पढ़े: इस सेफ्टी टिप्स की मदद से नहीं होगा Fraud, बैंक अकाउंट खाली होने की नहीं होगी टेंशन
अगर आप भी बाइक को बहुत ज्यादा धूल या गंदगी वाले इलाकों में चलाते हैं, इसके साथ ही हाई स्पीड ड्राइविंग भी करते हैं, तो फिल्टर जल्दी खराब हो जाता है। उसे जल्द बदलना जरूरी है।