Photo - Twitter/Aerwins
जापान : यूं तो अक्सर आपने सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ने वाली कई बाइक को देखा होगा और चलाया भी होगा। आज के दौर में मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक्स आ रही हैं। जो लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है, लेकिन अब जल्दी ही बाजार में उड़ने वाली बाइक (XTURISMO) आने वाली है। ये सुनकर आप चौंक गए होंगे, लेकिन ये बिल्कुल सच है।
दुनिया की पहली हवा में उड़ने वाली बाइक
जापान की कंपनी एयरविन्स टेक्नोलॉजी (AERWINS Technologies) ने दुनिया की पहली बाइक एक्स टूरिज्मो (XTURISMO) को डेवलप किया है। हवा में उड़ने वाली इस बाइक को अमेरिका के डेट्रॉइट शहर में चल रहे ऑटो शो में एक डेब्यू के दौरान देखा गया। जिसका वीडियो वायरल हुआ और लोगों में चर्चा का विषय बन गया है।
इतनी है बाइक की स्पीड और कीमत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये बाइक आसमान में 40 मिनट तक उड़ सकती है। वहीं इस बाइक एक्स टूरिज्मो की स्पीड की बात करें तो ये 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। बाइक की लुक बड़े आसानी से लोगों को अपनी तरफ खींच लेगी। इसके डिजाइन पर विशेष ध्यान दिया गया है। जो चलाने वाले के लिए बेहद आरामदायक रहेगा। वहीं इसकी कीमत पर नजर डालें तो रिपोर्ट के मुताबिक इसी इंडियन रुपये में इसकी कीमत तकरीबन 6 करोड़ के करीब होगा।
ऐसे खरीद सकते हैं ये बाइक
बता दें कि इस बाइक का लिमिटेड एडिशन उपलब्ध है, लेकिन हवा में उड़ने वाली दुनिया की पहली बाइक को खरीदने के लिए आपको AERWINS Technologies के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर देना होगा। गौरतलब है कि ये आपको तीन कलर रेड, ब्लू और ब्लैक में मिलेगी। इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 6 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करना होगा।