नई दिल्ली: निसान इंडिया (Nissan India) ने शनिवार को दिसंबर 2021 में निसान और डैटसन ब्रांडों (Nissan and Datsun Brands) के लिए 159% से 3,010 वाहनों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की। कंपनी की 2020 के समान महीने में 1,159 इकाइयों की थोक बिक्री हुई।
निसान ने कहा कि उसने अप्रैल दिसंबर 2021 में 27,965 इकाइयों की घरेलू बिक्री दर्ज की है, जबकि 2020 में इसी अवधि में 6,609 इकाइयों की तुलना में 323% की वृद्धि दर्ज की गई है। अप्रैल-दिसंबर 2021 में 28,582 वाहनों की निर्यात बिक्री अप्रैल-दिसंबर 2020 में 17,785 वाहनों के मुकाबले 61% की वृद्धि के साथ हुई।
निसान मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि निसान ने कोविड -19 की चुनौतियों और आपूर्ति को प्रभावित करने वाले सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद 323% की संचयी वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने मैग्नाइट की 35,000 यूनिट डिलीवर की हैं। उन्होंने कहा कि एसयूवी की 77,000 बुकिंग में से 31 फीसदी डिजिटल थीं।
कंपनी ने कहा कि वह एक सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करती है जो ग्राहकों को दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में ‘व्हाइट प्लेट’ और ‘बाय बैक ऑप्शन’ के साथ वाहन रखने में सक्षम बनाता है। यह प्लान जीरो डाउन पेमेंट, जीरो इंश्योरेंस कॉस्ट, जीरो मेंटेनेंस कॉस्ट, शेयर बैक और सेव और खुद के विकल्प के साथ आता है।