Renault Duster vs Kia Seltos (Source. Design)
Renault Duster vs Kia Seltos: भारतीय मिड-साइज SUV सेगमेंट तेजी से बदल रहा है। एक तरफ Renault ने अपनी नई जनरेशन Duster को पेश कर वापसी का बड़ा दांव खेला है, वहीं दूसरी ओर Kia ने 2026 Seltos को लॉन्च कर इस सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ और पुख्ता कर ली है। जहां Seltos अपने सफल मॉडल को और ज्यादा अपडेटेड बनाकर आई है, वहीं नई Duster को ज्यादा दमदार, ऑफ-रोड सक्षम और टेक्नोलॉजी-फोकस्ड SUV के तौर पर पेश किया गया है।
Renault नई Duster को ज्यादा ऑफ-रोड फ्रेंडली SUV के रूप में पेश कर रही है। यह RGMB प्लेटफॉर्म पर बनी है, जिसमें 90% पार्ट्स भारत में डेवलप किए गए हैं। इसमें 212 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, बेहतर अप्रोच और डिपार्चर एंगल के साथ 4×4 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी मिलेगा। Kia Seltos को ग्लोबल K3 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। 2026 मॉडल में Snow, Mud और Sand जैसे नए ट्रैक्शन मोड दिए गए हैं, जिससे यह खराब रास्तों पर भी बेहतर परफॉर्म कर सके।
नई Renault Duster में वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन दी गई है। इसमें Level 2 ADAS के 17 सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। वहीं Kia Seltos में डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और Level 2 ADAS के 21 फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे टेक्नोलॉजी के मामले में थोड़ा आगे ले जाते हैं।
ये भी पढ़े: यूरोप की लग्ज़री कारें होंगी सस्ती, भारत-EU समझौते से BMW-Mercedes अब कम कीमत में?
अगर आप ज्यादा मजबूत, ऑफ-रोड कैपेबिलिटी और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली SUV चाहते हैं, तो नई Renault Duster आकर्षक विकल्प बन सकती है। वहीं ज्यादा फीचर्स, शानदार इंटीरियर और भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू चाहिए, तो 2026 Kia Seltos आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है।