ऑटोमोबाइल सेक्टर (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर से एक बेहद ही अच्छी खुशखबरी आ रही है। देश में मोटर व्हीकल्स की रिटेल सेल्स जनवरी सालाना आधार पर 7 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 22,91,621 इकाई हो गई है। ये अलग-अलग सेगमेंट में मजबूत डिमांड से प्रेरित है।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानी फाडा ने गुरूवार को बयान में कहा, जनवरी 2024 में कुल रिटेल सेल्स 21,49,117 इकाई रही थी। फाडा के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने बयान में कहा है कि हमारे ओवरव्यू से पता चलता है कि प्रत्येक वाहन श्रेणी 2डब्ल्यू 3डब्ल्यू, पीवी, ट्रैक्टर और सीवी में सकारात्मक गति देखी गई, जो निरंतर उपभोक्ता विश्वास तथा स्थिर बाजार सुधार की ओर इशारा करती है।
यात्री वाहनों की रिटेल सेल्स जनवरी में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 4,65,920 इकाई पर पहुंच गई। विग्नेश्वर ने कहा कि कई डीलरों ने डिमांड में सुधार का उल्लेख किया, साथ ही पिछले साल की भारी छूट की ओर भी इशारा किया जिससे पुराने मॉडलों को बेचने और पंजीकरण को स्थानांतरित करने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि भंडार के स्तर में सुधर हुआ है, जो लगभग 5 दिन घटकर 50-55 दिन रह गया है जो डिमांड सप्लाई बैलेंस में सुधार का संकेत है।
दोपहिया वाहनों की पिछले महीने रिटेल सेल्स 15,25,862 इकाई रही, जो जनवरी 2023 की 14,65,039 इकाई की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है। शहरी क्षेत्रों में सालाना आधार पर बिक्री ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक रही, जो 4 प्रतिशत से बढ़कर 5 प्रतिशत हो गई।
विग्नेश्वर ने बताया कि डीलरों ने नए मॉडलों की पेशकश, शादी-ब्याह की डिमांड और बेहतर फंडिंग को ग्रोथ के प्रमुख चालक बताया। हालांकि, उन्होंने कहा कि इंटरेस्ट रेट में बढ़त, ग्रामीण इलाकों में नकदी की चुनौतियों और बाजार की अनिश्चितता के बारे में चिंताएं अब भी बनी हुई हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
कमर्शियल व्हीकल्स की सेल्स जनवरी में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 99,425 इकाई हो गई। ट्रैक्टर की बिक्री सालाना आधार पर जनवरी में 5 प्रतिशत बढ़कर 93,381 इकाई हो गई, जबकि तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने 7 प्रतिशत बढ़कर 1,07,033 इकाई हो गई। फाडा ने कहा, 2025 की आशाजनक शुरुआत के बाद मोटर वाहन खुदरा क्षेत्र सतर्क आशावाद के साथ फरवरी में प्रवेश कर रहा है। उद्योग निकाय ने कहा कि एक नवीनतम सर्वेक्षण में शामिल 46 प्रतिशत डीलर को इस महीने वृद्धि की उम्मीद है, जबकि 43 प्रतिशत को लगता है कि बिक्री स्थिर रहेगी और 11 प्रतिशत डीलर को गिरावट की आशंका है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)