मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : ऑटोमोबाइल सेक्टर की अगस्त महीने के सेल्स से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आयी है। जिससे पता चला है कि इस महीने मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कार कंपनियों के सेल्स में भारी गिरावट दर्ज हुई है। जिसके चलते मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो के चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया है।
मोटर वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एस-प्रेसो एलएक्सआई पेट्रोल मॉडल की कीमत में 2,000 रुपये और ऑल्टो के10 वीएक्सआई पेट्रोल की कीमत 6,500 रुपये की कटौती की है।
ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है, जबकि एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी की छोटी कारों (जिसमें ऑल्टो तथा एस-प्रेसो शामिल है) की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 12,209 इकाई थी।
अगस्त के महीने में ऑटोमोबाइल सेक्टर की टॉप कंपनियां मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स की सेल्स में गिरावट देखने को मिली है। इन कंपनियों की कार मार्केट में डिमांड कम होने के कारण सप्लाई में कटौती हुई है और साथ ही कंपनियों का डीलरशिप लेवल भी घटा है।
बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया यानी एमएसआई की कुल घरेलू यात्री वाहन खंड की थोक बिक्री अगस्त में आठ प्रतिशत गिरकर 1,43,075 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,56,114 इकाई थी। ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 12,209 इकाई थी।
बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री अगस्त में 20 प्रतिशत घटकर 58,051 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 72,451 इकाई थी। ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, एर्टिगा, इनविक्टो, फ्रोंक्स और एक्सएल6 जैसे बहुपयोगी (यूटिलिटी) वाहनों की बिक्री पिछले महीने 62,684 इकाई रही, जबकि इससे पहले इसी महीने में यह 58,746 इकाई थी।
( एजेंसी इनपुट के साथ )