maruti suzuki की second hand car में आपको कई फायदें मिलने वाले है (सौ. Design)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Maruti Suzuki Baleno को खरीदने का प्लान बना रहे है लेकिन पैसों की कमी के कारण आपको सोचना पड़ रहा है। लेकिन आज की इस खबर में हम आपको 4 लाख से कम में Maruti Baleno खरीदने के बारे में बताएंगे। लेकिन ये कार आपको नई नहीं बल्कि Second Hand होने वाली है जो आपको अलग अलग प्लेटफॉर्म्स अच्छी कीमत के साथ ऑफर करती है।
ऐसे में हम आपको Truevalue के बारें में बताएंहे जिससे आप Used Car लें सकते है। जो आपको सिर्फ 3,80,000 में मिल जाएगी जिसमें जानना जरूरी है कि वो कितनी पुरानी है और कितनी चलाई गई है।
Truevalue से मिली जानकारी को देखें तो इसमें यूज्ड कार का मॉडल 2017 का मिलेगा। जो हैचबैक पेट्रोल फ्यूल ऑप्शन के साथ आएगा और ये जानना जरूरी है कि दिल्ली में पैट्रोल गाड़ी को 15 साल तक ही चलाया जा सकता है। जिसमें देखा जाए तो 2017 वाला मॉडल 2032 तक चलने वाली है। ऐसे में अगर आप इस कार को लेते हैं तो आपके पास कार चलाने के लिए 8 साल मिलेगे।
ये भी पढ़े: Samsung Galaxy S23 के फोन पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, 50% पैसों की होगी बचत
मारुति सुजुकी की कीमत को भारत में देखें तो 6.60 लाख (एक्स-शोरूम) से 9.80 लाख (एक्स-शोरूम) तक मिलने वाली है। बलेनो के नए Delta वेरिएंट की कीमत 7 लाख 50 हजार (एक्स-शोरूम) है, ऐसे में पुराने मॉडल को खरीद कर आप लाखों रुपये बचा सकते है। इन सब में ध्यान देने वाली बात ये है कि सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले आपको खुद गाड़ी के सारे डॉक्यूमेंट्स को अच्छे से वेरिफाई करना जरूरी है। जिसमें बिना जांच किए पेमेंट करने से आपके साथ धोखा भी हो सकता है।