Maruti e-Vitara Launch की तारीख हुई तय। (सौ. Maruti)
Maruti e-Vitara Launch: Maruti Suzuki ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara की लॉन्चिंग तिथि का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। कंपनी इस कार को 3 सितंबर 2025 को भारतीय बाजार में पेश करेगी। इससे पहले इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया था, जहां इसे काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। खास बात यह है कि मारुति ई-विटारा न केवल भारत में बेची जाएगी, बल्कि इसे गुजरात स्थित सुजुकी मोटर प्लांट से जापान, यूरोप और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा।
Maruti ने e-Vitara को एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV के रूप में तैयार किया है। इसमें LED हेडलाइट्स, DRLs, और आकर्षक टेललैंप्स दिए जा सकते हैं। कार में 18-इंच अलॉय व्हील्स और एक्टिव एयर वेंट ग्रिल होगी, जो न सिर्फ लुक्स को बेहतर बनाएगी बल्कि एयरोडायनामिक एफिशिएंसी भी बढ़ाएगी।
कंपनी e-Vitara को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश करेगी
मारुति के अनुसार, यह SUV 500 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी, हालांकि वास्तविक रेंज ड्राइविंग स्टाइल और ट्रैफिक कंडीशंस पर निर्भर करेगी। इसके साथ ही आप किस तरह के माहूल के लिए इसे ले रहे है उससे भी कार की प्रफोरमेंश पर इसका असर होगा।
इस SUV में पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और आधुनिक डिजिटल सुविधाएं होंगी। इसमें 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।
मारुति e-Vitara को सेफ्टी के लिहाज से भी मजबूत बनाया गया है। इसमें लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और 7 एयरबैग्स मिलेंगे, जो ड्राइवर और पैसेंजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। जो यूजर्स आपने परिवार के लिए एक सुरक्षित विकल्प की तलाश में है उनके लिए यह बेस्ट होने वाला है।
SUV में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, और फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए जाने की संभावना है। जो कार को और भी खास बनाती है।
मारुति e-Vitara की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17–18 लाख रुपये हो सकती है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 25 लाख रुपये तक जा सकती है। ऐसे में जिन यूजर्स का बजट इसके आस पास है उनके लिए ये बेस्ट ऑप्सन होगा।