Mahindra Thar Roxx का वेडिंग टाइम लगातार बढ़ता जा रहा है। (सौ. Mahindra)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Mahindra Thar Roxx इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च की गई थी। Thar Roxx की लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही इस एसयूवी की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई, जिसके बाद 3 अक्टूबर को Thar Roxx की बुकिंग शुरू हो गई थी। तभी से ही 1 घंटे के भीतर इसकी कम से कम 1 लाख 76 हजार से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी हैं। Thar Roxx की बुकिंग बढ़ाने के बाद वेटिंग पीरियड को भी बढ़ा दिया गया है।
हालिया रिपोर्ट में जो देखा गया है, उसमें वेटिंग पीरियड 1.5 साल तक पहुंच गया है। इस तरह अगर आप Thar Roxx को ऑर्डर करते हैं, तो आपको इसकी डिलीवरी 2026 के आसपास मिलेगी। जैसे-जैसे Thar Roxx की डिमांड बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ही इसकी वेटिंग टाइमिंग भी बढ़ती जा रही है।
थार रॉक्स एक ऑफ-रोड एसयूवी है, जिसके अंदर कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। गाड़ी का पेट्रोल वेरिएंट केवल 2-व्हील ड्राइव ड्राइवर के लिए ही बनाई गई है। इस एसयूवी में आपको 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसी के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन पर 162 hp की पावर और 330 Nm का टॉर्क मिलेगा। वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर 177 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट होगा।
महिंद्रा थार रॉक्स में 2.2 एल डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसमें मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन पर 152 hp की पावर मिलती है और 330 Nm का टॉर्क जनरेट किया जाता है। डीजल इंजन के वेरिएंट्स में 4 WD का ऑप्शन भी आपको इसमें मिल जाएगा।
ये भी पढ़े: Amazon Sale के खत्म होने से पहले आए बंपर ऑफर, इन डील्स को न करें मिस
सबसे जरूरी बात महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत की करें तो यह 7 कलर ऑप्शंस में आपको मार्केट में मिल जाएगी और इस कार में 26.03 सेंटीमीटर की ट्विन डिजिटल स्क्रीन दी जाती है। गाड़ी की परफॉर्मेंस को देखते हुए इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख 99 हजार रुपए रखी गई है, जो कि आगे बढ़ते हुए 22 लाख 49 हजार तक जाती है।