maharashtra government (so. X)
अगर आप महाराष्ट्र में CNG, LNG या हाई-एंड कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। राज्य सरकार ने 1 जुलाई 2025 से वन-टाइम मोटर व्हीकल टैक्स (MV Tax) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जिससे नई गाड़ियों के दाम में भारी इज़ाफा होने वाला है। हालांकि, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) खरीदने वालों के लिए अभी भी राहत बरकरार है।
नई टैक्स दरों के अनुसार, गैर-परिवहन CNG और LPG वाहनों पर अब 1% अधिक वन-टाइम टैक्स लिया जाएगा। इसका सीधा असर नए खरीदारों और ऑटो डीलरों पर पड़ेगा।
महाराष्ट्र सरकार ने मोटर व्हीकल टैक्स की अधिकतम सीमा को ₹20 लाख से बढ़ाकर ₹30 लाख कर दिया है। इस कदम से वित्त वर्ष 2025–26 में ₹170 करोड़ की अतिरिक्त आय होने का अनुमान है।
7,500 किलोग्राम क्षमता वाले लाइट गुड्स व्हीकल्स (LGVs) पर अब 7% वन-टाइम टैक्स लगेगा, जिससे सरकार को लगभग ₹625 करोड़ का राजस्व मिलने की संभावना है।
अब प्राइवेट बाइक को भी टैक्सी के तौर पर कर सकेंगे इस्तेमाल, सरकार ने दी मंजूरी
भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी Toyota Aqua Hybrid, माइलेज में उड़ाएगी धुआं
इम्पोर्टेड या कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड गाड़ियां:
पर्यावरण के प्रति सजग उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर यह है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैक्स में अब भी छूट जारी है। सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग ग्रीन मोबिलिटी की ओर बढ़ें और प्रदूषण मुक्त परिवहन को अपनाएं।