KTM की दो नई बाइक होगी शानदार। (सौ. KTM)
ऑस्ट्रेलिया की मशहूर मोटरसाइकिल ब्रांड KTM ने भारतीय बाजार में दो नई दमदार एडवेंचर बाइक्स लॉन्च की हैं—अपडेटेड KTM 390 एडवेंचर X और ग्लोबल-स्पेक 390 एडवेंचर एंड्यूरो R। इनकी कीमतें क्रमश: ₹3,03,125 और ₹3,53,825 रखी गई हैं। इस बार कंपनी ने बजट रेंज में भी वो टेक्नोलॉजी फीचर्स शामिल किए हैं जो पहले सिर्फ उनकी प्रीमियम बाइकों में देखने को मिलते थे।
नई KTM बाइक्स में अब जो फीचर्स मिलते हैं, वे इस सेगमेंट में ग्राहकों को एक नई सुविधा देने वाले हैं। इनमें शामिल हैं:
ये बाइक्स खासतौर पर उन राइडर्स के लिए बनाई गई हैं जो खराब, पथरीले और कठिन रास्तों पर बाइकिंग का अनुभव लेना पसंद करते हैं। इसके लिए दोनों मॉडल्स में 230mm का व्हील ट्रैवल देने वाला एडवांस सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जो उबड़-खाबड़ रास्तों पर बेहतर कंट्रोल और परफॉर्मेंस देता है।
दोनों बाइक्स में 398.63cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 46 HP का पावर (8500 rpm पर) और 39 Nm का टॉर्क (6500 rpm पर) जनरेट करता है। यह इंजन EU5 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार तैयार किया गया है और इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स शामिल है।
ये भी पढ़े: दिल्ली सरकार का बड़ा कदम: महिलाओं के लिए लॉन्च हुआ ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’
390 एडवेंचर एंड्यूरो R में कुछ अतिरिक्त हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं:
दोनों मॉडल्स में डुअल-चैनल ABS, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, LED लाइट्स, और TFT डिस्प्ले भी मौजूद है।
KTM ने भारत में अपनी शुरुआत 2012 में बजाज ऑटो के साथ साझेदारी के ज़रिए की थी। आज कंपनी के पास देशभर में 450 से अधिक स्टोर्स और 5 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं। भारत अब KTM के लिए सबसे बड़ा वैश्विक बाजार बन चुका है।