KTM 390 Enduro R तस्वीर वायरल हो रही है। (सौ. X)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: भारत बाइक वीक (IBW) 2024 में KTM ने आखिरकार अपनी नई जनरेशन की 390 Adventure मोटरसाइकिल का अनावरण किया। लेकिन ध्यान खींचने वाली दूसरी बाइक थी 390 Enduro R, जो EICMA 2024 में पहली बार पेश हुई थी। यह नई 390 Adventure सीरीज का अधिक रोमांचक वर्जन है। हालांकि KTM ने अब तक इन बाइकों की पूरी स्पेसिफिकेशन साझा नहीं की है, लेकिन हमने इसके हर खास फीचर की झलक तस्वीरों में कैद की है।
390 Enduro R अपने स्टैंडर्ड मॉडल 390 Adventure S से डिजाइन में काफी अलग नजर आती है। इसके फ्रंट में एक छोटा और साधारण LED हेडलाइट दिया गया है। इसके साथ ही, इसका बीक-लाइक फेंडर ऊंचाई पर स्थित है। बाइक का रंग संयोजन सफेद और नारंगी का है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाता है।
KTM 390 Enduro R
390 Enduro R में वही 399cc LC4C सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 390 Adventure में भी है। हालांकि, इसके फाइनल आउटपुट के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं।
डैशबोर्ड: यह 390 Adventure S पर मिलने वाले 5-इंच TFT डिस्प्ले के बजाय एक साधारण डिस्प्ले के साथ आता है।
टायर और ब्रेकिंग सिस्टम: इसमें वायर-स्पोक व्हील्स हैं, जिसमें फ्रंट व्हील का साइज 21 इंच और रियर व्हील का 18 इंच है। इसके अलावा, बाइक में Mitas Enduro Trail Plus
नॉबी टायर्स और Bybre डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
ABS: बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) है, जिसे बाईं ओर स्थित बटन से बंद किया जा सकता है।
सस्पेंशन: इसमें WP Apex अपसाइड-डाउन फोर्क और मोनोशॉक दिया गया है।
यह एंड्यूरो मोटरसाइकिल जनवरी 2025 में लॉन्च होगी, और इसके साथ ही नया 390 Adventure S भी बाजार में आएगा।