Army SUV जो बड़े ऑफिसर के लिए होती है। (सौ. AI)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल का पद बेहद प्रतिष्ठित और शक्तिशाली माना जाता है। इस पद पर तैनात अधिकारी न केवल देश की सुरक्षा नीति को आकार देते हैं, बल्कि उनके लिए इस्तेमाल होने वाले वाहन भी विशेष सुरक्षा, सुविधा और गरिमा का प्रतीक होते हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल आमतौर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) जैसी प्रीमियम और दमदार SUV का इस्तेमाल करते हैं। यह वाहन न केवल ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करता है, बल्कि इसका रौबदार लुक और पावरफुल इंजन, सेना के वरिष्ठ अधिकारी की छवि से पूरी तरह मेल खाता है।
इसके अलावा, कई बार महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) और Tata Safari जैसी मेड-इन-इंडिया SUVs को भी प्राथमिकता दी जाती है, खासकर जब भारतीय रक्षा बल आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे हों।
लेफ्टिनेंट जनरल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों में सुरक्षा के लिहाज़ से कई अत्याधुनिक बदलाव किए जाते हैं। इनमें बुलेटप्रूफ शीशे, एडवांस्ड कम्युनिकेशन सिस्टम, GPS ट्रैकिंग, और खास इंटीरियर कंफर्ट शामिल होता है। इन गाड़ियों को खास मिलिट्री स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार कस्टमाइज़ किया जाता है।
लेफ्टिनेंट जनरल की कार पर सामने की ओर तीन सितारों वाला झंडा (त्रिस्तरीय ध्वज) लहराता है, जो उनके पद की पहचान है। साथ ही, गाड़ी के आगे ‘STAFF’ बोर्ड भी लगा होता है जो उनके विशेषाधिकार को दर्शाता है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भारत के लेफ्टिनेंट जनरल का वाहन केवल एक कार नहीं, बल्कि भारतीय सैन्य गौरव, सुरक्षा और ताकत का प्रतीक है। यह चयन न केवल व्यावहारिकता को ध्यान में रखकर किया जाता है, बल्कि यह अधिकारी की गरिमा और जिम्मेदारी को भी दर्शाता है।