किआ सेल्टोस ब्लैक कार (सौजन्य- सोशल मीडिया)
कार कंपनी किआ इंडिया अपनी सेल्टोस गाड़ी के लिए एक नया मिड-स्पेक GTX वैरिएंट पेश कर रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19 लाख रुपये होगी। किआ का नया वेरिएंट HTX+ वेरिएंट और GTX+ (S) वेरिएंट के बीच का यानी मिडल रेंज मॉडल है। इस नये वेरिएंट के साथ किआ कंपनी टॉप-एंड एक्स लाइन वेरिएंट को भी नये रंग के ऑप्शन में पेश करने जा रही है।
किआ सेल्टोस का GTX वैरिएंट टर्बो-पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन के साथ मिलेगा, ये ऑप्शन सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेंगे। किआ सेल्टोस GTX की कीमत की बात करते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 19 लाख रुपये तय की गई है। इस कार के दोनों इंजन ऑप्शन की कीमतें एक बराबर हैं।
किआ सेल्टोस के पेट्रोल ऑप्शन में 160 PS 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है। इसे 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है। जबकि डीजल ऑप्शन में 115PS 1.5-लीटर डीजल इंजन है। इसे 6-स्पीड AT के साथ जोड़ा गया है। और GTX वेरिएंट की तरह इसमें मैनुअल गियरबॉक्स नहीं मिलेगा।
kai seltos कार (सौजन्य- सोशल मीडिया)
किआ सेल्टोस के GTX वैरिएंट में लेवल-2 ADAS फीचर दिए गए हैं। यह इसे पहले की तुलना में ज्यादा सुलभ बनाते हैं। इसके खास फीचर्स की बात की जाए, तो इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले के लिए दोहरी 10.25-इंच स्क्रीन, एक पैनोरमिक सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार तकनीक, क्रूज़ कंट्रोल, हवादार फ्रंट सीटें और परिवेश प्रकाश की व्यवस्था दी गयी है।
किआ सेल्टोस कार (सौजन्य- सोशल मीडिया)
GTX वैरिएंट में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स नहीं दिए गये हैं। जबकि सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 6 एयरबैग दिए गये हैं। वहीं ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण द्वारा रखा गया है। इसमें लेवल -2 एडीएएस सुविधाएं दी गयी हैं।
ये भी पढ़ें- बाजार में तहलका मचाने को तैयार हैं रेनो की ये दो कारें, बेहद शानदार है हाईब्रिड इंजन वाली Grand Koleos SUV
सेल्टोस के एक्स लाइन वेरिएंट में पहले सिर्फ मैट ग्रेफाइट शेड रंग की कार मिल रही थी, लेकिन अब इसे ऑरोरा ब्लैक रंग में भी उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि कार की इंटीरियर थीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें एक्स्लूसिव सेज ग्रीन रंग मिलता रहेगा।
किआ सेल्टोस कार के अंदर का दृश्य (सौजन्य-सोशल मीडिया)
सेल्टोस कार की एक्श शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 20.34 लाख रुपये रखी गयी है। इसका कार का हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और फॉक्सवैगन ताइगुन कारों कड़ा मुकाबला है।